नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकटिंग सुविधा देने वाली सहयोगी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने सुविधा शुल्क पर मतभेद के चलते छह बैंकों के डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया है। इन छह बैंकों के कार्ड से ग्राहक अब ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। जिन छह बैंकों के डेबिट कार्ड ब्लॉक किए गए हैं उनमें भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक भी शामिल हैं।
वर्तमान में केवल इंडियन ओवरसीज बैंक, कैनरा बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के कार्डधारक ही ऑनलाइन रेल टिकट बुक कर सकते हैं। जिन छह बैंकों के कार्ड बैन किए गए हैं, उन्होंने IRCTC को सुविधा शुल्क में हिस्सेदारी साझा करने से इनकार किया है। IRCTC द्वारा अपनी वेबसाइट के जरिये बुक होने वाले टिकट पर बैंकों द्वारा ग्राहकों से वसूले जाने वाले सुविधा शुल्क में आधा हिस्सा मांगा जा रहा है।
नोटबंदी के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने IRCTC की वेबसाइट के जरिये बुक होने वाले रेलवे टिकट पर सर्विस टैक्स को खत्म कर दिया था। इससे पहले IRCTC की वेबसाइट के जरिये बुक होने वाले स्लीपर क्लास टिकट पर 20 रुपए और एसी क्लास टिकट पर 40 रुपए का सुविधा शुल्क लगता था।
आरबीआई द्वारा एमडीआर पर 16 फरवरी को जारी गाइडलाइंस के मुताबिक रेलवे टिकटिंग और यात्री सेवाओं के लेनदेन पर 1 रुपए से 1000 रुपए के भुगतान पर 5 रुपए का शुल्क देय होगा। 1001 रुपए से लेकर 2,000 रुपए के भुगतान पर यह शुल्क 10 रुपए है। इससे अधिक मूल्य के भुगतान पर अधिकतम 250 रुपए का एमडीआर शुल्क वसूला जा सकता है। हालांकि टिकट खरीदने वाले अपना भुगतान मोबाइल वॉलेट के जरिये कर सकते हैं, जो लेनदेन के लिए न तो उपभोक्ता और न ही मर्चेंट्स से कोई शुल्क वसूलते हैं।