Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. फायदे की खबर: कंफर्म ई-टिकट में भी बदलवा सकते हैं यात्री का नाम, ये है तरीका

फायदे की खबर: कंफर्म ई-टिकट में भी बदलवा सकते हैं यात्री का नाम, ये है तरीका

टेक्नोलॉजी की दुनिया में आज हर काम ऑनलाइन हो रहा है। रेलवे इस काम में सबसे आगे है। रेलवे हर दिन लाखों टिकटें ऑनलाइन ही जारी करता है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 28, 2020 12:39 IST
Train Ticket- India TV Paisa
Photo:FILE

Train Ticket

टेक्नोलॉजी की दुनिया में आज हर काम ऑनलाइन हो रहा है। रेलवे इस काम में सबसे आगे है। रेलवे हर दिन लाखों टिकटें ऑनलाइन ही जारी करता है। लेकिन कई बार ट्रेन टिकट करवाने की हड़बड़ी में हम टिकट में कई गलतियां कर देते हैं। कई बार यात्री का नाम गलत चला जाता है, जिसका खा​मियाजा जुर्माना देकर चुकाना पड़ता है। वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि ​घर के किसी सदस्य की जगह दूसरा सदस्य यात्रा करे। लेकिन इस काम के लिए आपको पहले से कंफर्म टिकट कैंसिल करवानी पड़ती है। लेकिन आपको बता दें कि रेलवे की ई-टिकट में आप बदलाव कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी टिकट करा चुके हैं या कराने वाले हैं तो कुछ नियम हैं जो आपको जरूर पता होने चाहिए। 

रेलवे की ऑनलाइन बुक की गई ई-टिकट में यात्री के नाम में परिवर्तन या फिर किसी अन्य यात्री का नाम बदलवाना मुमकिन है। आप अपने कन्फर्म टिकट पर अपने किसी फैमिली मेंबर को यात्रा करा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको पैसेंजर नेम में बदलाव कराना होगा। IRCTC यात्रियों को यह सुविधा देता है कि वह अपने टिकट पर पैसेंजर नेम को बदल सकें। हालांकि, यह बदलाव एक टिकट पर एक ही बार किया जा सकता है। यह बहुत आसान है। आइये जानते हैं कैसे

टिकट पर पैसेंजर का नाम कैसे बदलें

  •     सबसे पहले ऑनलाइन बुक किए गए टिकट का प्रिंट आउट लें
  •     इसके बाद आपके शहर के रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर जाएं
  •     टिकट पर जिस व्यक्ति का नाम डालना है, उसका ओरिजनल आईडी प्रूफ और उसकी फोटोकॉपी साथ लगानी होगी
  •     रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से टिकट पर मौजूदा पैसेंजर के नाम की जगह यात्रा करने वाला यात्री का नाम डलवा सकते हैं
  •     ध्यान रखें कि ट्रेन के डिपार्चर से 24 घंटे पहले ही रिजर्वेशन काउंटर से यात्री का नाम बदलवाया जा सकता है. इसके बाद यह सुविधा बंद कर दी जाती है
  •     आपके कन्फर्म टिकट पर माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी, पति-पत्नी का ही नाम ट्रांसफर हो सकता है

क्या होना चाहिए आईडी प्रूफ

  •     आधार कार्ड,
  •     पैन कार्ड,
  •     पासपोर्ट,
  •     राशन कार्ड
  •     ड्राइविंग लाइसेंस,
  •     नेशनलाइज्ड बैंक की पासबुक,
  •     वोटर आईडी कार्ड,
  •     केंद्र या राज्य सरकार की तरफ से जारी फोटो आईकार्ड,
  •     वैलिड स्टूडेंट आईकार्ड,
  •     फोटो वाले क्रेडिट कार्ड

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement