Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Instagram लाया नया फीचर, यूजर्स को होगा ये बड़ा फायदा

Instagram लाया नया फीचर, यूजर्स को होगा ये बड़ा फायदा

 इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण फीचर लेकर आया है। इंस्टाग्राम ने 'ऑप्ट-इन' नाम का नया फीचर पेश किया है, इससे उपयोक्ताओं के ऐप उपयोग करने में इंटरनेट डेटा की खपत कम होगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 09, 2019 12:58 IST
Instagram rolls out new feature for less data usage- India TV Paisa

Instagram rolls out new feature for less data usage

नई दिल्ली। इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण फीचर लेकर आया है। इंस्टाग्राम ने 'ऑप्ट-इन' नाम का नया फीचर पेश किया है, इससे उपयोक्ताओं के ऐप उपयोग करने में इंटरनेट डेटा की खपत कम होगी। फेसबुक के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग सोशल ऐप इंस्टाग्राम ने एक बयान में कहा कि इस फीचर को विशेषकर उन बाजारों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जहां मोबाइल इंटरनेट डेटा प्लान सीमित हैं या उनकी गति बहुत धीमी है।

बयान के मुताबिक, यह उपयोक्ताओं को इंस्टाग्राम पर मौजूद उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री को वाई-फाई या मोबाइल डेटा में से किसी एक पर देखने का विकल्प प्रदान करेगा। यदि कोई उपयोक्ता 'वाई-फाई' विकल्प का चुनाव कर लेता है तो इंस्टाग्राम पर मौजूद वीडियो और हाई-रेजोल्यूशन तस्वीरें खुद से लोड नहीं होंगी। उपयोक्ता के चयन पर ही वह फोन पर लोड होकर दिखेंगी।

हालांकि दुनियाभर में लोग सामान्य गुणवत्ता में इस सामग्री को इंस्टाग्राम पर देख सकेंगे, क्योंकि फोटो के लोड होने का समय घट जाएगा और इससे मोबाइल फोन डेटा की खपत भी कम हो जाएगी। फेसबुक इंडिया के निदेशक एवं साझेदारी प्रमुख मनीष चोपड़ा ने कहा, डेटा बचत के इस फीचर से हमें उम्मीद है कि लोग धीमी इंटरनेट गति वाले क्षेत्रों में इंस्टाग्राम का निर्बाध उपयोग कर सकेंगे। यह फीचर सप्ताह भर में एंड्रॉयड के उपयोक्ताओं को दुनियाभर में उपलब्ध हो जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement