नई दिल्ली। घरेलू स्तर पर हवाई सेवाएं देने वाली अग्रणी कंपनी इंडिगो ने क्षेत्रीय मार्केट पकड़ बनाने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने छोटे जहाज ATR टर्बो प्रॉप को अपने बेड़े में शामिल किया है। इंडिगो इस जहाज से 21 दिसंबर से कई क्षेत्रीय रूट्स पर उड़ाने शुरू करने जा रही है। कुछएक रूट्स पर टो टिकट का खर्च 1000 रुपए से भी कम है। ATR टर्बो प्रॉप हवाई जहाज सामान्य हवाई जहाजों के मुकाबले छोटा होता है और एक बार में 74 यात्रियों को हवाई सफर करा सकता है।
इंडिगो की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आप राजामुंद्री से हैदराबाद के लिए 16 जनवरी 2018 का टिकट अभी टिकट बुक कराते हैं तो आपको सिर्फ 999 रुपए चुकाने पड़ेंगे। इस रूट पर दो उड़ाने हैं, पहली उड़ान दोपहर 12.50 बजे की है और दूसरी उड़ान शाम को 8.10 बजे की है।
Small aircraft, big news! Our brand new fleet of ATRs is flying to more of India. Book now: https://t.co/2XWdRwf6u3 pic.twitter.com/lLP5a0HEmW
— IndiGo (@IndiGo6E) October 16, 2017
इस सेवा के तहत अभी जिन रूट्स पर बुकिंग शुरू हुई है उनमें किसी भी रूट पर किराया 2000 रुपए से अधिक नहीं है, राजामुद्री से चेन्नई के लिए 16 जनवरी का टिकट 1499 रुपए में, तिरुपती से हैदराबाद और बैंग्लुरू के लिए 9 जनवरी का टिकट भी 1499 रुपए में, नागपुर से हैदराबाद के लिए 21 दिसंबर का टिकट 1999 रुपए में और 21 दिसंबर के लिए ही चेन्नई से मैंगलोर का टिकट 1499 रुपए में दिया जा रहा है। हालांकि इंडिगो का यह भी कहना है कि कम किराए वाले टिकट सिर्फ चुनिंदा सीटों के लिए ही हैं।