Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. ट्रेन टिकट कैंसिल कराने वालों को बड़ी राहत, IRCTC ने शुरू की नई सुविधा

ट्रेन टिकट कैंसिल कराने वालों को बड़ी राहत, IRCTC ने शुरू की नई सुविधा

कोरोना से बचाव के लिए लोग बड़ी संख्या में अपनी टिकटें भी कैंसिल करवा रहे हैं। इस बीच टिकट कैंसिल करवाने वाले यात्रियों को आईआरसीटीसी ने बड़ी राहत दी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 25, 2021 15:35 IST
ट्रेन टिकट कैंसिल...- India TV Paisa
Photo:PTI

ट्रेन टिकट कैंसिल कराने वालों को बड़ी राहत, IRCTC ने शुरू की नई सुविधा

नई दिल्‍ली। कोरोना की दूसरी लहर थमने के साथ ही रेलवे ने एक बार फिर अपनी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। लेकिन कोरोना से बचाव के लिए लोग बड़ी संख्या में अपनी टिकटें भी कैंसिल करवा रहे हैं। इस बीच टिकट कैंसिल करवाने वाले यात्रियों को आईआरसीटीसी ने बड़ी राहत दी है। अब रेलयात्रियों को ट्रेन टिकट रद्द कराने के बाद रिफंड के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।अब रिफंड तत्‍काल उसके अकाउंट में पहुंच जाएगा।

आईआरसीटीसी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सिर्फ उन यात्रियों को तत्काल रिफंड मिलेगा जिन यात्रियों ने आईआरसीटीसी की ऐप और वेबसाइट से टिकट खरीदा था। आईआरसीटीसी-आईपे (IRCTC-ipay) पेमेंट गेटवे से टिकट खरीदने के बाद रद्द कराने पर आपको रिफंड के लिए इंतजार नहीं करना होगा।

क्या है IRCTC-ipay

रेलवे ने 2019 में आईआरसीटीसी-आईपे फीचर को लॉन्च किया था। यह सुविधा आईआरसीटीसी पर तेजी के साथ टिकट बुक करने के लिए की थी। नई व्यवस्था में तत्काल और सामान्य टिकट बुक करने के साथ रद्द करने की सुविधा भी मिलेगी। आईआरसीटीसी ने अपने यूजर इंटरफेस के साथ आईआरसीटीसी-आईपे फीचर को भी अपग्रेड कर दिया है। इससे टिकट बुकिंग में कम वक्त लगता है। 

IRCTC-ipay टिकट बुकिंग का तरीका 

  1. IRCTC-ipay के जरिये टिकट बुक करने के लिए irctc.co.in पर जाएं। 
  2. अपनी यात्रा से जुड़ी सभी जानकारियां डालें। 
  3. ट्रेन सेलेक्ट कर पैसेंजर डिटेल्‍स भरें।
  4. Mode of payment डालकर टिकट बुक कराने के लिए IRCTC-ipay option चुनें। 
  5. इसके बाद Pay पर क्लिक करें और टिकट बुक हो जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement