Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Railway ने रद्द की ये 12 स्पेशल ट्रेनें, यहां है पूरी लिस्ट

Railway ने रद्द की ये 12 स्पेशल ट्रेनें, यहां है पूरी लिस्ट

12 Train Cancelled: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल की तरफ से जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनकी बारे में जानकारी दी गई है। इनमें से कुछ ट्रेने हर रोज चलती हैं, जबकि कुछ हफ्ते में दो बार चलती हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 24, 2020 12:33 IST
indian railways 12 special trains cancel list । Railway ने रद्द की ये 12 स्पेशल ट्रेनें, यहां है पूर- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Railway ने रद्द की ये 12 स्पेशल ट्रेनें, यहां है पूरी लिस्ट

जयपुर. भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही 12 त्योहारी स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, संरक्षा व तकनीकी कारणों के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल की तरफ से जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनकी बारे में जानकारी दी गई है। इनमें से कुछ ट्रेने हर रोज चलती हैं, जबकि कुछ हफ्ते में दो बार चलती हैं।

प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनें हुईं रद्द

  1. जम्मूतवी-अजमेर को मंगलवार से 30 नवम्बर तक
  2. अजमेर-जम्मूतवी को बुधवार से एक दिसम्बर तक
  3. बाडमेर-ऋषिकेश मंगलवार से 30 नवम्बर तक
  4. ऋषिकेश-बाडमेर मंगलवार से एक दिसम्बर तक
  5. बठिण्डा -दिल्ली मंगलवार से 30 नवम्बर तक
  6. दिल्ली-बठिण्डा मंगलवार से 30 नवम्बर तक
  7. श्रीगंगानगर-दिल्ली मंगलवार से 30 नवम्बर तक
  8. दिल्ली-श्रीगंगानगर मंगलवार से 30 नवम्बर तक

हफ्ते में दो दिन चलने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द

  1. अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक बृहस्पतिवार और शनिवार
  2. अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक शुक्रवार और रविवार
  3. अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक सोमवार व बुधवार व 30 नवम्बर को
  4. अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक बृहस्पतिवार, शुक्रवार व एक दिसम्बर को रद्द की गई है। 

कॉरपोरेट ट्रेनों तेजस का परिचालन निलंबित

रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के बीच यात्रियों की कमी की वजह से IRCTC द्वारा लखनऊ से दिल्ली और अहमदाबाद से मुंबई के लिए चलाई जाने वाले अपनी कॉरपोरेट ट्रेनों के परिचालन को निलंबित कर दिया है। रेल मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड ने तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों के अपने बेड़े का संचालन 17 अक्टूबर से फिर से शुरू किया था। इससे पहले महामारी के कारण इसके संचालन को बंद कर दिया गया था।

आईआरसीटीसी के अनुसार कोविड की स्थिति सामान्य होते ही सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया था। रेल पीएसयू ने एक बयान में कहा, ‘‘हालांकि हाल में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। कोविड-19 के मामलों को फैलने से रोकने के लिए भारतीय रेलवे सामाजिक दूरी बनाये रखने आदि पर अमल पर जोर दे रहा है और यात्रियों को जरूरी होने पर ही ट्रेनों से यात्रा करने की सलाह दे रहा है। कोविड-19 की स्थिति के कारण दोनों तेजस एक्सप्रेस में कम संख्या में लोग यात्रा कर रहे थे इसलिए आईआरसीटीसी ने अस्थायी रूप से अपने परिचालन को रोक दिया है।’’

दिसम्बर में ट्रेनों के परिचालन को फिर से शुरू किये जाने के लिए मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जायेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement