Story Highlights
- स्मार्टफोन की मदद से आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में वार्षिक आयरकर रिटर्न भी फाइल कर सकते हैं।
- myITreturn, Hello Tax,Income Tax eFiling,ClearTax, Crazyreturn बेहतर विकल्प हैं।
- इन एप की मदद से टैक्स की गणना से लेकर रिटर्न फाइलिंग और फॉर्म डाउनलोड करने तक की सुविधा मिलती है।
- ये एप्स आपको समय समय पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से आने वाले नोटिफिकेशन भी भेजती रहती हैं।
- यहां आपके पिछल वर्षों के आईटी रिटर्न भी पीडीएफ के रूप में सेव रहते हैं, जिन्हें आप सेव या शेयर भी कर सकते हैं।