Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अपनी पुरानी कार देकर घर लाएं नई कार, जानिए नई स्क्रैपिंग पॉलिसी में आपको कितना होगा फायदा

अपनी पुरानी कार देकर घर लाएं नई कार, जानिए नई स्क्रैपिंग पॉलिसी में आपको कितना होगा फायदा

केंद्र सरकार ने आज 15 साल पुराने वाहनों के लिए व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी को पेश कर दिया है। नई पॉलिसी के तहत पुराने वाहन को स्क्रैप करने के बाद नया वाहन खरीदने पर आपको बड़ी ​रियायत मिल सकती है। प्रदूषण खत्म करने और फ्यूल की खपत घटाने के लिए ये पॉलिसी लाई गई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : March 18, 2021 17:53 IST
Vehicle scrapping policy, customer, auto company, pollution, nitin Gadkari, Incentives, profit, cost

कितना फायदे मंद होगी नए स्क्रैपिंग पॉलिसी

नई दिल्ली। सरकार ने आज नई व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी का ऐलान कर दिया है। इस पॉलिसी के तहत पुराने वाहनों को कबाड़ के लिए सौंपने पर वाहन मालिक को नए वाहन खरीदने पर छूट दी जाएगी। पॉलिसी ऐलान के साथ ही लोग अब इस जोड़ घटाने में जुटे हैं कि पॉलिसी की मदद से नया वाहन खरीदने में उन्हें कितना फायदा होगा। सरकार ने आज लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए खुद ही एक उदाहरण सामने रखा है।

स्क्रैपिंग पॉलिसी मे नफा नुकसान की क्या है गणित

माना आपके पास 15 साल पुरानी स्विफ्ट डिजायर है, इस पर आप स्क्रैप पॉलिसी के फायदे उठा सकते हैं या फिर आप इसे आगे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप अगले 5 साल कार का इस्तेमाल करते हैं

  • 15 किलोमीटर प्रति दिन के आधार पर अगले 5 साल में 27500 किलोमीटर और चला सकेंगे कार
  • पुराने वाहन पर री-रजिस्ट्रेशन की लागत में बढ़त – 5000 रुपये
  • 5 साल के लिए सालाना 5000 रुपये के मेंटिनेंस पर कुल लागत- 25000 रुपये
  • टायर के बदलने पर – 12000 रुपये
  • ईंधन की लागत- 1.7 लाख रुपये 

 अगर आप पॉलिसी के तहत 15 साल पुरानी कार देकर नई कार खरीदते हैं

  • स्क्रैप की कीमत (कार की कीमत का 4%)- 32000 रुपये
  • कार निर्माता की तरफ से छूट (कार कीमत का 5%)- 40000 रुपये
  • रोड टैक्स (अगले 3 साल के लिए 25% छूट)- 3000 रुपये
  • मेंटीनेंस कॉस्ट (पुरानी कार के मुकाबले आधी)
  • ईंधन का खर्च- पुरानी कार के मुकाबले नई कार में तेल की खपत काफी कम

क्या मिलेंगे फायदे

अगर आप नई कार खऱीदते हैं तो न केवल आपको नई कार कंपनियों के द्वारा दिए जा रहे अन्य ऑफर्स के साथ अपनी पुरानी कार से करीब 75 हजार रुपये का फायदा होगा। साथ ही मेंटीनेंस और फ्यूल कॉस्ट में भी काफी पैसों की बचत होगी। हालांकि अगर आप पुरानी कार को चलाना जारी रखते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन, फ्यूल कॉस्ट और मेंटीनेंस कॉस्ट में अतिरिक्त रकम खर्च करनी पड़ेगी, साथ ही पुरानी कार को चलाने पर होने वाली अन्य तकलीफें भी उठानी पड़ेंगी।

नई स्क्रैप पॉलिसी में क्या क्या हैं फायदे

  • पुराने वाहनों की स्क्रैप वैल्यू
  • रोड टैक्स में छूट ( पर्सनल व्हीकल में रोड टैक्स पर 25 प्रतिशत की छूट और कमर्शियल व्हीकल में 15 प्रतिशत की छूट)
  • स्क्रैपिंग सर्टिफिर्केट पर निर्माता द्वारा 5 प्रतिशत की छूट
  • नए खरीदे गए वाहन के रजिस्ट्रेशन पर छूट
  • नए वाहन चलाने पर मेंटीनेंस और फ्यूल कॉस्ट में बचत

यह भी पढ़ें : SBI के ग्राहक घर बैठे पाएं बैंकिंग सेवाएं, जानिए नियम शर्तें और सेवाओं की पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें: खाने के लिए विदेश पर निर्भर हुआ पाकिस्तान, जानिए क्या कह रही इमरान सरकार की ये रिपोर्ट

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement