Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. IDFC बैंक ने शुरू की आधार पे सर्विस, बिना एक्सट्रा पैसे दिए सिर्फ अंगूठे के निशान से होगा होगा लेन-देन

IDFC बैंक ने शुरू की आधार पे सर्विस, बिना एक्सट्रा पैसे दिए सिर्फ अंगूठे के निशान से होगा होगा लेन-देन

IDFC बैंक ने आधार पे पेमेंट सिस्टम लॉन्च किया है।अब अंगूठा स्वाइप मशीन पर लगा दें बस आपकी ट्रांजैक्शन हो जाएगी।

Ankit Tyagi
Published : March 08, 2017 8:42 IST
IDFC बैंक ने शुरू की आधार पे सर्विस, बिना एक्सट्रा पैसे दिए सिर्फ अंगूठे के निशान से होगा होगा लेन-देन
IDFC बैंक ने शुरू की आधार पे सर्विस, बिना एक्सट्रा पैसे दिए सिर्फ अंगूठे के निशान से होगा होगा लेन-देन

नई दिल्ली। अगर आपके कैश नहीं है और न ही डिजिटल पेमेंट के लिए स्मार्टफोन है, तब भी आप दुकान पर जाकर अपनी पसंद का सामान खरीद सकते हैं। निजी क्षेत्र के नए बैंक IDFC बैंक ने आधार पे पेमेंट सिस्टम लॉन्च किया है। ये सिस्टम आधार नंबर के जरिए ही काम करता है। आप दुकान पर जाएं और दुकानदार को आधार नंबर बता दें। इसके बाद अपना अंगूठा स्वाइप मशीन पर लगा दें बस आपकी ट्रांजैक्शन हो जाएगी। इस तरह आधार पे पेमेंट सर्विस लॉन्च करने वाला आईडीएफसी देश का पहला बैंक बन गया है।

यह भी पढ़े: Womens Day Special: वुमेन पावर के दम पर इन शेयरों में मिला 125% का बड़ा रिटर्न, आगे भी है अच्छे मौके

आईडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर राजीव लाल का कहना है कि

अगले 36 महीनों में उनकी योजना कम से कम एक लाख व्यापारियों को नयी भुगतान व्यवस्था पर लाना है, और हां, छोटे व्यापारी से यहां मतलब आपके पड़ोस के किराने के दुकान से है।

लॉन्च हुआ देश का पहला आधार पे 

  • IDFC बैंक ने देश का पहला आधार पे लांच किया है, इसके जरिए किसी भी बैंक के अपने बचत खाते से खरीदारी के लिए भुगतान कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Women’s Day Special: खास तौर से महिलाओं के लिए डिजाइन किए गए हैं ये बीमा प्रोडक्‍ट, जरूरत के अनुरूप उठाएं लाभ

नहीं देना होगा किसी भी तरह का कोई एक्ट्रा चार्ज

  • इस नई सर्विस में आपको किसी भी तरह का सर्विस चार्ज या व्यापारी को मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानी एमडीआर नहीं चुकाना होगा।

कैसे काम करती है ये नई व्यवस्था

  • इस सर्विस के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपको अपना आधार नंबर याद करना होगा।
  • साथ ही, दुकानदार के पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए, इस स्मार्टफोन पर आईडीएफसी बैंक का विशेष एप डाउनलोड किया जाएगा।
  • फोन को एक छोटे से बॉयोमैट्रिक सेंसर से जोड़ा जाएगा।
  • आपको जब भुगतान करना है तो दुकानदार के मोबाइल फोन पर अपना आधार नंबर और सामान की कीमत पंच करनी होगी।
  • इसके बाद सेंसर पर अपना अपना अंगूठा लगाना होगा, इसी के सहारे आपकी पहचान साबित होगी और जैसे ही ऐसा होगा, भुगतान पूरा हो जाएगा, भुगतान पूरा होते ही आपके मोबाइल नंबर पर सूचना आ जाएगी कि तय राशि आपके बैंक खाते से निकाली गयी है,

नहीं है नया बैंक खाता खोलने की जरूरत

  • राजीव लाल का कहना है कि सुविधा का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक का आईडीएफसी बैंक में खाता होना जरुरी नहीं है।
  • लेकिन व्यापारी का खाता होना चाहुिए, ग्राहक के खाते से पैसा व्यापारी के खाते में पहुच जाएगा और जब व्यापारी पैसा निकालना चाहे तो उसे कोई पैसा नहीं देना होगा।
  • इसका  मतलब साफ है कि ग्राहक को न कोई पैसा देना है और ना ही व्यापारियों के मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानी एमडीआर के रुप में पैसे कटेंगे।
  • साथ ही, बॉयोमेट्रिक सेंसर के लिए कोई पैसा भी व्यापारी को नहीं चुकाना होगा, ध्यान रहे कि एक सेंसर की औसत कीमत करीब 2000 रुपए पड़ती है और ये सेंसर मुफ्त में आईडीएफसी बैंक मुहैया कराएगा।

IDFC बैंक को क्या होगा फायदा

  • अब सवाल ये है कि जब सब कुछ मुफ्त है तो फिर बैंक की कमाई कहां से होगी।
  • बैंक का कहना है कि छोटे दुकानदार उनके लिए नए ग्राहक बनाने का काम करेंगे जबकि बैक ये काम खुद करें तो उस पर तय खर्च आता है।
  • ये जो खर्च बचेगा, उसी के सहारे नई भुगतान व्यवस्था चलायी जा सकेगी, सरकार को उम्मीद है कि आईडीएफसी बैंक के बाद बाकी दूसरी बैंक भी आधार पे की सुविधा शुरु करेंगे।

पायलट परियोजना हिट होने के बाद शुरू की है नई सर्विस

  • आईडीएफसी बैंक ने आधार पे को लेकर तीन महीने पहले पायलट परियोजना शुरु की थी, 16 राज्यों के 1500 दुकानदारों के यहां पायलट योजना कामयाब रही जिसके बाद ही आधार पे औपचारिक तौर पर लांच की गयी है।
  • इस समय एक बार में आधार पे के जरिए 10 हजार रुपये तक खरीदारी की जा सकती है, लेकिन इस बारे में संबंधित बैंक और ग्राहक के बीच हुए समझौते के आधार पर रकम तय होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement