Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. जियो के बाद अब आइडिया लेकर आई 3300 रुपए का कैशबैक ऑफर, लेना होगा 398 रुपए या इससे अधिक का पैक

जियो के बाद अब आइडिया लेकर आई 3300 रुपए का कैशबैक ऑफर, लेना होगा 398 रुपए या इससे अधिक का पैक

आइडिया सेल्‍यूलर ने अपने ग्राहकों के लिए 3300 रुपए मूल्‍य तक का कैशबैक ऑफर पेश करने की घोषणा की है।

Written by: Abhishek Shrivastava
Updated : January 18, 2018 15:12 IST
cashback offer
cashback offer

नई दिल्‍ली। आइडिया सेल्‍यूलर ने अपने ग्राहकों के लिए 3300 रुपए मूल्‍य तक का कैशबैक ऑफर पेश करने की घोषणा की है। कैशबैक ऑफर का फायदा ऑनलाइन और डिजिटल प्‍लेटफॉर्म के जरिये रिचार्ज पैक खरीदने वाले उपभोक्‍ताओं को ही मिलेगा। कंपनी ने बताया कि 398 रुपए और इससे अधिक के सभी अनलिमिटेड प्‍लान को ऑनलाइन चैनल के जरिए खरीदने पर आइडिया ग्राहकों को आठ डिस्‍काउंट वाउचर्स मिलेंगे और प्रत्‍येक वाउचर्स की कीमत 50 रुपए है।

टेलीकॉम कंपनियां पिछले कुछ महीनों से अपने टैरिफ प्‍लान पर कैशबैक ऑफर लेकर आ रही हैं और अधिक सब्‍स‍क्राइबर्स को आकर्षित करने के लिए स्‍मार्टफोन कंपनियों के साथ गठजोड़ भी कर रही हैं।

आइडिया ने अपने इस ऑफर को मैजिक कैशबैक नाम दिया है। आइडिया के इस नए ऑफर में डिस्‍काउंट वाउचर्स मिलेंगे जिन्‍हें 300 रुपए और इससे अधिक के रिचार्ज वाउचर्स को खरीदने पर रिडीम किया जा सकेगा। इन वाउचर्स की वैधता अवधि एक साल होगी। यानि एक साल के भीतर इन डिस्‍काउंट वाउचर्स का इस्‍तेमाल किया जा सकेगा।

कुमार मंगलम बिड़ला की कंपनी ने बताया कि इसके अलावा आइडिया ग्राहकों को 2700 रुपए मूल्‍य के पांच शॉपिंग कूपन भी मिलेंगे, जिन्‍हें पार्टनर स्‍टोर या वेबसाइट पर शॉपिंग के लिए इस्‍तेमाल किया जा सकेगा।   

आइडिया सेल्‍यूलर के डिजिटल हेड सुनील तोलानी ने कहा कि यदि कोई ग्राहक माई आइडिया एप या कंपनी की वेबसाइट के जरिये रिचार्ज पैक खरीदता है तो उसे 200 रुपए तक का अतिरिक्‍त वॉलेट कैशबैक ऑफर भी मिलेगा।

आइडिया के 398 रुपए वाले रिचार्ज पैक में 70 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग वॉयस कॉल, 1जीबी डाटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। नया मैजिक कैशबैक ऑफर सभी आइडिया प्रीपेड ग्राहकों के लिए 10 फरवरी 2018 तक लागू होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement