नई दिल्ली। रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ही नहीं अब आइडिया भी मैदान में कूद गई है। आइडिया ने अपने 199 रुपए वाले रिचार्ज प्लान को अपग्रेड किया है। इस अपग्रेड के बाद आइडिया के ग्राहकों को अब पहले से कहीं ज्यादा डाटा मिलेगा। आइडिया के ग्राहकों को याद होगा कि कंपनी ने 199 रुपए का रिचार्ज प्लान पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था।
इस प्लान में ग्राहक को पहले कुल 1GB 4G/3G/2G डाटा 28 दिनों के लिए मिला करता था। हालांकि, इस प्लान को अब अपग्रेड करने के बाद ग्राहकों को प्रतिदिन 1GB डाटा के हिसाब से कुल 28GB डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
199 रुपए के इस पैक में पहले की तरह डाटा के अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS भी साथ दिए जा रहे हैं। इसके तहत मिलने वाली फ्री कॉल्स की सुविधा 250 मिनट्स प्रतिदिन और हफ्ते में 1000 मिनट्स की लिमिट के साथ है। लिमिट्स से ऊपर जाने पर कॉल्स पर 1 पैसा प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। इस प्लान में मुफ्त आउटगोइंग रोमिंग कॉल की सुविधा है लेकिन ये सिर्फ आइडिया नंबर्स पर ही मान्य होंगे।
इस प्लान को ग्राहक आइडिया की वेबसाइट www.ideacellular.com और फोन में *150*199# डायल करके भी रिचार्ज कर सकते हैं।