नई दिल्ली। Airtel , Vodafone के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Idea ने नया ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में 4G स्मार्टफोन खरीदने पर अतिरिक्त डेटा मिल रहा है यानी नया 4G स्मार्टफोन खरीदने पर आइडिया प्रीपेड ग्राहकों को 1GB की कीमत में 15 GB 4G डेटा दिया जाएगा। हालांकि इसमें कंपनी ने कुछ शर्तें भी तय की है।
आइडिया सेलुलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर ने एक बयान में कहा, आइडिया का लक्ष्य देशभर के ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को कंपनी की 4G सर्विस से जोड़ना है।
यह भी पढ़ें : Jio को टक्कर में Airtel के बाद Idea ने लॉन्च किया नया अनलिमिटेड FREE कॉल और इन्टरनेट डेटा प्लान
क्या है शर्त
- कंपनी ने एक शर्त भी रखी है, जिसके मुताबिक आइडिया ग्राहक इस यह ऑफर का लाभ तभी ले पाएंगे जब वह नया 4G स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं। आइडिया ने इसके लिए फ्लिपकार्ट से करार किया है।
- इस ऑफर का उपयोग 31 मार्च 2017 अधिकतम तीन बार लिया जा सकता है।
- इसके अलावा आइडिया ग्राहकों को फ्लिपकार्ट से 10,000 mAH का पावर बैंक जैसी कई एक्सेसरीज पर 70 फीसदी का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : आइडिया सेल्यूलर बनी देश की बेहतरीन टेलीकॉम कंपनी, नहीं होती है एक भी कॉल ड्रॉप
तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन
lyf Smart Phone
lyf-flame
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
4G ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है नया प्लान
- आइडिया सेलुलर भी अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री डेटा प्लान ला चुकी है।
- आइडिया वर्तमान प्रीपेड 4G ग्राहकों को 348 रुपए के रिचार्ज पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS के साथ 1 GB फ्री डेटा दे रही है।
- वहीं, नए 4जी हैंडसेट पर इस कीमत का रिचार्ज करने पर ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS के साथ 4 GB डेटा मिलेगा, यानि 3 GB इंटरनेट डेटा अतिरिक्त।
- यह प्लान 28 दिन के लिए वैलिड होगा। इसे एक साल में अधिकतम 13 बार रिचार्ज कराया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें : To Take on Jio: एयरटेल ने लॉन्च किया अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान, हर महीने मिलेगा 18 GB डाटा