Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल

भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल

बैंकिंग क्षेत्र लगातार हो रही तकनीकी प्रगति ने आम लोगों के लिए जिंदगी काफी आसान बना दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 11, 2021 16:17 IST
Icici App- India TV Paisa
Photo:INDAITV

Icici App

बैंकिंग क्षेत्र लगातार हो रही तकनीकी प्रगति ने आम लोगों के लिए जिंदगी काफी आसान बना दी है। आप अब घर बैठे ही देश में कहीं भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, पेमेंट कर सकते हैं, एफडी खुलवा सकते हैं और वे सभी काम कर सकते हैं जिसके लिए आपको पहले बैंक जाना पड़ता है। लेकिन अब समस्या एप्स को लेकर है। यदि आपके तीन बैंकों में अकाउंट हैं तो आपको तीन बैंकों की एप अपने मोबाइल में रखनी होगी। 

आपकी इसी समस्या को खत्म करने के लिए देश का अग्रणी निजी बैंक ICICI बैंक ने डिजिटल पेमेंट के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है। इस एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस एप को यूज करने के लिए आपके पास ICICI बैंक का खाता होने की भी जरूरत नहीं है। आप इस ऐप की मदद से किसी भी बैंक के ग्राहक पेमेंट और बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं। यानि कि किसी भी बैंकिंग सुविधा के लिए एक मात्र एप। 

पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'

पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका

बहुत खास है iMobile Pay एप (Features of iMobile Pay App)

भारत में ये इस तरह की पहली सुविधा है। जिसके तहत कोई भी व्यक्ति ICICI बैंक में बिना अकाउंट खोले बिना ही इस एप का फायदा उठा सकता है। साथ ही आपको इस ऐप पर ICICI बैंक की इंस्टैंट बैंकिंग सर्विस, जैसे डिजिटल बचत खाता खुलवाना, निवेश, लोन, क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना, गिफ्ट कार्ड, ट्रैवल कार्ड आदि की सुविधा भी मिलेगी

पढ़ें- पेटीएम से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने थोपा एक्स्ट्रा चार्ज

पढ़ें- अब गैर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी आएगा आधार OTP, UIDAI ने बताई पूरी प्रक्रिया

किसी भी बैंक के यूपीआई को करें अटैच (Use any Bank with iMobile Pay App)

किसी भी बैंक के ग्राहक इस ऐप से अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं। iMobile Pay ऐप के यूजर किसी भी बैंक अकाउंट, पेमेंट ऐप और डिजिटल वॉलेट में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। इस ऐप का इस्तेमाल करने के​ लिए किसी भी बैंक के ग्राहक को ऐप पर अपना बैंक अकाउंट लिंक कर यूपीआई आईडी जनरेट करना होगा। इसके बाद आप इसके सभी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्राहकों को इस ऐप पर किसी भी यूपीआई आईडी, बिल पेमेंट, ऑनलाइन रिचार्ज सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। किसी भी पेमेंट ऐप पर किसी को भी भुगतान कर सकते हैं।

पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा

कैसे करें इस्तेमाल? (How to use iMobile Pay App)

iMobile Pay ऐप को गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद आपतो चार नंबरों का पिन सेट करना होगा। आप अपने फिंगरप्रिंट के जरिए भी इसमें लॉगिन कर सकते हैं। ऐप ओपन करने पर ‘लिंक अकाउंट’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसके बाद अपने बचत खाते को लिंक करने के लिए जरूरी डिटेल्स भरनी होगी। बचत खाता किसी भी बैंक का हो सकता है।

पढ़ें- 2021 में बन जाइए दिल्ली में घर के मालिक, आज से शुरू हुई DDA में आवेदन प्रक्रिया, ये है तरीका

पढ़ें- Video: गली का कुत्ता बब्बर शेरों पर पड़ गया भारी? वन सेवा अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement