Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. AC-फ्रिज-कूलर से लेकर मोबाइल कपड़ों ज्वैलरी पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, इस बैंक ने जारी की लिस्ट

AC-फ्रिज-कूलर से लेकर मोबाइल कपड़ों ज्वैलरी पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, इस बैंक ने जारी की लिस्ट

बैंक इलेक्ट्रॉनिक्स, लक्जरी, किराना, यात्रा, स्वास्थ्य और कल्याण, फिटनेस, उपहार और घर सजावट के क्षेत्र में अग्रणी ब्रांडों पर खास डिस्काउंट और कैशबैक पेश कर रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 07, 2021 16:01 IST
AC-फ्रिज-कूलर से लेकर...

AC-फ्रिज-कूलर से लेकर मोबाइल कपड़ों ज्वैलरी पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, इस बैंक ने जारी की लिस्ट

देश का अग्रणी निजी बैंक ICICI Bank के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। यदि आप इस गर्मी के मौसम में डिस्काउंट और आफर्स के साथ AC-फ्रिज-कूलर खरीदना चाहते हैं या फिर अपने लिए नया मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो ICICI बैंक आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है। बैंक इलेक्ट्रॉनिक्स, लक्जरी, किराना, यात्रा, स्वास्थ्य और कल्याण, फिटनेस, उपहार और घर सजावट के क्षेत्र में अग्रणी ब्रांडों पर खास डिस्काउंट और कैशबैक पेश कर रहा है। ग्राहक ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट

कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के अलावा बैंक के वॉलेट पॉकेट का उपयोग कर खरीदारी कर सकते हैं। 

पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका

पढ़ें- पेटीएम से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने थोपा एक्स्ट्रा चार्ज

एसी, रेफ्रिजरेटर और कूलर पर डिस्काउंट 

इसके तहत बैंक एसी, रेफ्रिजरेटर और कूलर पर 2000 तक 10 प्रतिशत कैशबैक दे रहा है। रिलायंस डिजिटल से खरीदे गए अन्य उत्पादों पर 1,500 रुपये तक का 5 फीसदी कैशबैक मिल रहा है। वहीं यदि आप क्रोमा रिटेल स्टोर या वेबसाइट पर खरीदारी करते हैं तो प्रत्येक गुरुवार को 2,500 रुपये तक की छूट मिल रही है।  फ्लिपकार्ट से लैपटॉप, आईटी और आईटी सहायक उपकरण पर 4,999 रुपये की न्यूनतम खरीद पर 1,500 रुपये तक की 10 प्रतिशत की छूट, और एसी, टीवी, रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव और वॉशिंग मशीन पर 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है।

पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस

ईएमआई कार्ड के साथ ऑफर

बैंक के ऑफर के तहत आपको सैमसंग से इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीद पर 22.5 प्रतिशत तक कैशबैक (अधिकतम 20,000 रुपये) मिल रहा है। एलजी पर 20,000 रुपये के न्यूनतम लेनदेन पर 17.5 प्रतिशत तक कैशबैक (अधिकतम 15,000 रुपये) मिल रहा है। वोल्टास पर 15,000 रुपये के न्यूनतम लेनदेन पर 12.5 प्रतिशत तक कैशबैक (अधिकतम 10,000 रुपये) का लाभ मिल रहा है। व्हर्लपूल पर 15,000 रुपये के न्यूनतम लेनदेन पर 10 प्रतिशत कैशबैक (अधिकतम 5,000 रुपये) मिल रहा है। 

पढ़ें-  भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल

पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा

कंज्यूमर प्रोडक्ट से लेकर ट्रैवल पैकेज पर डिस्काउंट 

टाटा क्लिक लग्जरी के साथ हर शनिवार और रविवार को 3,000 रुपए की न्यूनतम खरीद पर 1,500 रुपए तक 10 फीसदी छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा ईजी माई ट्रिप से चार्टर उड़ानों पर 1,25,000 रुपए तक 5 प्रतिशत की छूट, ताज, विवांता, सेलेक्शन्स एंड अमा स्टे और ट्रेल्स पर 4 डी ट्रैवल एक्सपीरियंस पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकते हैं। 

ज्वैलरी पर भी ऑफर 

बैंक के ये ऑफर ज्वैलरी पर भी मिल रहे हैं। डायमंड ज्वैलरी पर 80,000 रुपए की न्यूनतम खरीद पर 10,000 रुपए तक की छूट और कल्याण ज्वैलर्स से गोल्ड ज्वैलरी पर 60,000 रुपए की न्यूनतम खरीद पर 10,000 रुपए की छूट मिल रही है। पीसी ज्वैलर्स से खुदरा स्टोर या वेबसाइट पर 45,000 रुपए की न्यूनतम खरीद पर 7,500 रुपए तक 7.5 प्रतिशत की छूट मिल रही है। 

और भी हैं ऑफर

बैंक ब्रुक्स ब्रदर्स, कोच, डीजल, केट स्पेड, माइकल कोर्स, पॉल स्मिथ, बेली,  कैनाली, एम्पोरियो, अरमानी, जियोर्जियो अरमानी, ह्यूगो बॉस, जिमी चू, लक्स ब्रिज, टिफनी, अरमानी एक्सचेंज, डीसी, ड्यून, जी स्टार, जीएएस, हेमलिस, हंकमोलर, मदरकेयर, मुजी, रीप्ले, सत्यापाल, सत्यापाल एक्सेसरीज, स्कॉच एंड सोडा, स्टीव मैडेन, सुपरड्राई, द टैंक और विजन एक्सप्रेस जैसे ब्रांड पर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 10 फीसदी कैशबैक प्रदान कर रहा है

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement