Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. इन TRICKs के जरिए ऐसे देखें बिना डाउनलोड किए Free में नई Movies

इन TRICKs के जरिए ऐसे देखें बिना डाउनलोड किए Free में नई Movies

अगर आपको भी मूवीज देखना पसंद है तो हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसकी मदद से बिना डाउनलोडिंग के मूवीज (Movies) देख सकते है।

Ankit Tyagi
Updated : December 13, 2016 12:57 IST
इन TRICKs के जरिए ऐसे देखें बिना डाउनलोड किए Free में नई Movies
इन TRICKs के जरिए ऐसे देखें बिना डाउनलोड किए Free में नई Movies

नई दिल्ली। हर किसी को मूवी  देखना पसंद होता है, लेकिन कम ही लोग ऑनलाइन मूवीज (Movies) देखने की साइट्स के बारे में ज्यादा जानते है। खासकर जहां नई और अच्छे प्रिंट वाली मूवीज देखी जा सकें। अगर आपको भी मूवीज देखना पसंद है तो हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसकी मदद से बिना डाउनलोडिंग के मूवी देखने का मजा लिया जा सकता है।

ऐसे देख सकते है ऑनलाइन मूवी

  • बिना डाउनलोड किए मूवीज देखने के लिए ROXPlayer सबसे पावरफुल सॉफ्टवेयर है।
  • सबसे पहले इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर अपने सिस्टम में इन्स्टॉल करें।
  • पहली बार ROXPlayer ओपन करने पर आपको VLC मीडिया प्लेयर जैसा इंटरफेस दिखाई देगा।

STEP-1

  • सबसे पहले Roxplayer सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करें।

STEP-2

  • इसके बाद फाइल मेन्यू में जाकर Open Torrent ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Torrent Magnet Link ऑप्शन पर क्लिक करें 
  • Torrent Magnet Link पर क्लिक करते ही डायलॉग बॉक्स खुलेगा जो आपको paste the link to the magnet url बोलेगा

STEP-3

  • मैगनेट url कई टोरेंट साइट्स से मिल जाएगा आप जैसे ही डाउनलोड टोरेंट के लिंक पर जाएंगे उसके पास में मैग्नेट का साइन बना हुआ आएगा।

STEP-4

  • मैग्नेटिक लिंक पर url आपको Roxplayer में पेस्ट करना होगा। इसके बाद आपकी टोरेंट फाइल खुलने लगेगी।
  • कुछ सेकेंड में आपको अन्य टोरेंट फाइल्स भी दिखेंगी। यहां मेन मूवी पर जाकर डबल क्लिक करना होगा। 3-4 मिनट में मूवी बफर हो जाएगी जिसे डाउनलोड किए बिना दिखा जा सकता है।

STEP-5

  • आपको बता दें कि मूवी की बफरिंग इंटरनेट की स्पीड पर डिपेंड होती है। ऐसे में इंटरनेट जितना फास्ट होगा उतनी जल्दी मूवी ओपनी होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement