Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. क्‍या आप भी बदलना चाहते हैं Aadhaar Card में अपनी फोटो, जानिए क्‍या है इसका तरीका

क्‍या आप भी बदलना चाहते हैं Aadhaar Card में अपनी फोटो, जानिए क्‍या है इसका तरीका

नामाकंन करने और आधार कार्ड प्राप्त करने के बाद अगर आपको लगता है कि कुछ जानकारी इसमें गलत है तो इसे आप इसे सही या अपडेट करवा सकते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 21, 2021 11:24 IST
how to update correct aadhaar card photo online follow these uidai instructions

how to update correct aadhaar card photo online follow these uidai instructions

नई दिल्‍ली। भारत में किसी भी नागरिक को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए आधार नंबर (Aadhaar) एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन गया है। केंद्र सरकार द्वारा भारत के नागरिक को एक 12 अंक का विशिष्‍ट पहचान नंबर जारी किया जाता है। आधान नंबर को जारी करने और उसका प्रबंधन करने की जिम्‍मेदारी भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) को सौंपी गई है। आधार के डेटाबेस में आवश्‍यक जानकारी को संभाल कर रखा जाता है और इसमें प्रत्‍येक भारतीय नागरिक का विवरण जैसे नाम, पता,  मोबाइल नंबर, फोटो के साथ उसकी बायोमेट्रिक जानकारी भी होती है। आधार कार्ड (Aadhaar card) भारत के किसी भी नागरिक के लिए एक आवश्‍यक और महत्‍वपूर्ण सरकारी पहचान दस्‍तावेज बन गया है। आधार कार्ड न केवल आपका महत्‍वपूर्ण पहचान दस्‍तावेज है बल्कि भारत में सभी आवश्‍यक सेवाओं और सुविधाओं के लिए भी यह अनिवार्य बन चुका है।

आधार कार्ड हासिल करने के लिए नामाकंन करने और आधार कार्ड प्राप्‍त करने के बाद अगर आपको लगता है कि कुछ जानकारी इसमें गलत है तो इसे आप इसे सही या अपडेट करवा सकते हैं। UIDAI आधार कार्ड में सुधार या अपडेट करवाने की ऑनलाइन के साथ ही साथ ऑफलाइन सुविधा भी उपलब्‍ध करवाता है। आप आधार कार्ड करेक्‍शन फॉर्म के जरिये किसी भी गलती को सुधरवा सकते हैं या अपनी जानकारी को अपडेट करवा सकते हैं। नामांकन की तारीख से 4 दिनों के भीतर आपको अपडेट या सुधार करवाने के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना होगा। हालांकि 4 दिन बाद आपको किसी भी करेक्‍शन या अपडेट के लिए 50 रुपये का मामूली शुल्‍क देना होगा।

UIDAI पहले आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ ही साथ फोटोग्राफ को भी अपडेट करने की ऑनलाइन सुविधा देता था। लेकिन अब ऑनलाइन प्रक्रिया केवल पता बदलवाने के लिए ही उपलब्‍ध है। बाकी अन्‍य बदलावों के लिए जैसे नाम, मोबाइल नंबर, जन्‍म की तारीख, ई-मेल एड्रेस और फोटोग्राफ में बदलाव के लिए आपको ऑफलाइन प्रक्रिया का सहारा लेना होगा।  

आधार कार्ड में कैसे बदलें अपना फोटो

इसके लिए यहां दो विकल्‍प हैं, जिसकी मदद से आप आधार कार्ड फोटो को बदल सकते हैं। इसके लिए आप अपने नजदीकी नामांकन केंद्र जा सकते हैं या आप पोस्‍ट के जरिये फोटोग्राफ में बदलाव का आवेदन कर सकते हैं।

नामांकन केंद्र के जरिये आधार कार्ड फोटो चेंज

फोटोग्राफ बायोमेट्रिक डाटा के तहत आता है। इसके साथ ही फ‍िंगरप्रिंट्स और आइरिस स्‍कैन भी आता है। बायोमेट्रिक डाटा में बदलाव के लिए आपको अपने नजदीकी आधार नामाकंन केंद्र जाना होगा। आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधार नामाकंन केंद्र या आधार सेवा केंद्र का पता लगा सकते हैं।

  • यूआईडीएआई की वेबसाइट के होमपेज पर “Get Aadhaar” सेक्‍शन में जाकर आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करें।
  • फॉर्म को सही से भरें और इसे आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा कर दें।
  • आपको अपने बायोमेट्रिक डाटा को दोबारा कैप्‍चर करवाने के लिए तय प्रक्रिया का पालन करना होगा।
  • नामाकंन केंद्र पर आपके फ‍िंगरप्रिंट्स, रेटीना स्‍कैन और फोटोग्राफ को दोबारा कैप्‍चर किया जाएगा।
  • सेंटर ऑफ‍िसर अपने कैमरा से आपका फोटो स्‍वयं क्लिक करेगा।
  • अपने आधार जानकारी को अपडेट करवाने के लिए आपको 50 रुपये के शुल्‍क का भुगतान करना होगा।
  • आवश्‍यक डाटा को UIDAI कॉरपोरेट ऑफ‍िस भेजा जाएगा। अपडेटेड पिक्‍चर के साथ आपको नया आधार कार्ड लगभग 90 दिनों के भीतर प्राप्‍त होगा।
  • आपके फोटो को अपडेट करने का आवेदन जैसे ही स्‍वीकार हो जाता है आपको एक यूआरएन या अपडेट रिक्‍वेस्‍ट नंबर प्राप्‍त होगा।
  • इस नंबर के जरिये आप अपने आवेदन को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
  • आप अपने अपडेटेड आधार कार्ड को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।

पोस्‍ट के जरिये आधार कार्ड में फोटो चेंज  

आधार कार्ड में फोटो बदलवाने का दूसरा विकल्‍प है पोस्‍ट के जरिये। यदि आप आधार सेवा केंद्र नहीं जाना चाहते हैं तो आप यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय को लिखकर अपने आधार कार्ड में सुधार या अपडेट करवा सकते हैं।  

  • यूआईडीएआई पोर्टल पर जाकर वहां से ‘Aadhaar card update correction’ फॉर्म को डाउनलोड करें।
  • अपनी सभी जानकरी को इसमें सही-सही भरें।
  • यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय को एक पत्र लिखें और उसमें फोटो अपडेट का निवेदन करें। अपने नए फोटो को इस फॉर्म और आवेदन के साथ पोस्‍ट करें।
  • अपने ताजा फोटोग्राफ को स्‍व-प्रमाणि कर फॉर्म और आवेदन के साथ भेजें।
  • आप अपने क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय का पता यूआईडीएआई की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के दो हफ्ते के भीतर आपको नई फोटोग्राफ के साथ आपका नया आधार कार्ड मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Reliance-Future deal को मिली मंजूरी, BSE ने भी दी हरी झंडी

यह भी पढ़ें: मुफ्त में LPG रसोई गैस सिलेंडर पाने का मौका, जल्‍दी करें 31 जनवरी तक ही है ये ऑफर

यह भी पढ़ें: महीनों से लापता Jack Ma पहली बार आए सबके सामने, वीडियो संदेश के जरिये तोड़ी अपनी चुप्‍पी

यह भी पढ़ें: अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति बनेंगे जो बाइडेन, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी और क्‍या-क्‍या सुविधाएं

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement