Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. ऐसे पता करें कौन-कौन देख रहा है आपकी WhatsApp प्रोफाइल, ये है पूरा प्रोसेस

ऐसे पता करें कौन-कौन देख रहा है आपकी WhatsApp प्रोफाइल, ये है पूरा प्रोसेस

आप एक ऐप के जरिए पता कर सकते है कि किसने आपकी WhatsApp प्रोफाइल को चेक किया है। इसके लिए आपको बस कुछ आसान से स्टेप फोलो करने होंगे।

Ankit Tyagi
Published : April 11, 2017 12:38 IST
ऐसे पता करें कौन-कौन देख रहा है आपकी WhatsApp प्रोफाइल, ये है पूरा प्रोसेस
ऐसे पता करें कौन-कौन देख रहा है आपकी WhatsApp प्रोफाइल, ये है पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग एप Whatsapp दुनियाभर में बेहद पॉपुलर है। आजकल के समय में ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स इसका इस्तेमाल करते है। पर क्या आप जानते है कि इसमें कई फीचर्स मिसिंग है। जिससे इस बात का पता लगाया जा सके कि आपकी वॉट्सऐप प्रोफाइल को कौन चेक कर रहा है। इसके लिए कोई सिक्युरिटी या अलर्ट फीचर नहीं है। यानी कोई भी आपके प्रोफाइल ओपन करके आपका प्रोफाइल फोटो सेव भी कर सकता है। इसीलिए हम आपको बताने जा रहे है किसने आपका प्रोफाइल चेक किया है …

यह भी पढ़े: WhatsApp करना चाहती है डिजिटल पेमेंट सेक्‍टर में प्रवेश, भारत में लॉन्‍च के साथ होगी शुरुआत

किसने चेक की आपकी Whatsapp प्रोफाइल ऐसे करें पता

  • ऐप को ओपन करने पर एक एग्रीमेंट आता है। इसे पढ़कर यूजर को Agree and Continue करके आगे बढ़ना होता है।
  • अब यूजर को अपना नाम और कंट्री के साथ अपने वॉट्सएप नंबर की डिटेल देनी होगी। साथ ही, जेंडर सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आगे बढ़ने पर ऐप पर डाटा लोडिंग होने लगता है। इसमें 30 सेकंड के करीब वक्त लगता है।
  • अब आपके सामने तीन कैटेगिरी ओपन होती है। इनमें कॉन्ट्रैक्ट वीजिटेड और विजिटर शामिल हैं।
  • विजिटेड कैटेगिरी पर क्लिक करने से वो लिस्ट ओपन होती है जिनकी प्रोफाइल पर आपने विजिट किया है।
  • विजिटर कैटेगिरी पर क्लिक करने से वो लिस्ट ओपन होती है जिन्होंने आपकी प्रोफाइल पर विजिट किया है।

यह भी पढ़े: Whatsapp में आया यह नया फीचर, अब अपने दोस्‍तों पर रख सकते हैं नजर

ये ऐप है बेहद काम की

  • WhatsApp पर भले ही अभी ऐसा फीचर नहीं है, लेकिन एक ऐसा ऐप है जो आपको इस बारे में बता सकता है। इस ऐप का नाम Whats Tracker है। एंड्रॉइड यूजर्स इसे प्ले स्टोर से फ्री में इन्स्टॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: WhatsApp यूजर्स अब एक साथ भेज सकेंगे 30 फोटो या वीडियो, मिलेगा GIF इमेज सर्च का ऑप्‍शन

Whats Tracker ऐप के बारे में 

  • इस ऐप को tamazons ने डिजाइन किया है। ये Whats Web नाम का ऐप भी बना चुकी है।
  • इसे एंड्रॉइड 4.1 और ऊपर पर इन्स्टॉल कर सकते हैं।
  • अलग-अलग स्मार्टफोन पर ये अलग-अलग स्पेस लेता है।
  • कंपनी का कहना है कि इस ऐप से यूजर वॉट्सऐप कॉन्ट्रैक्ट की लोकेशन ट्रैक कर सकता है।
  • इस ऐप के लिए स्मार्टफोन में GPS फीचर का होना जरूरी नहीं है।

क्यों है इस फीचर की जरूरत 

  • जो वॉट्सऐप स्टेटस लंबे होते हैं उन्हें प्रोफाइल पर जाकर ही पढ़ा जा सकता है।
  • ऐसे में यूजर्स अक्सर दूसरे की वॉट्सऐप प्रोफाइल में जाकर फोटो या स्टेटस चेक करते हैं।
  • वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो को सेव करने की परमिशन भी देती है।
  • इसके अलावा, कई यूजर्स अक्सर दूसरों की प्रोफाइल की DP चेक करते रहते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement