Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. पीएम किसान सम्मान निधि योजना: ऐसे चेक करें अपना नाम और कराएं रजिस्ट्रेशन, इस नंबर पर फोन कर लें मदद

पीएम किसान सम्मान निधि योजना: ऐसे चेक करें अपना नाम और कराएं रजिस्ट्रेशन, इस नंबर पर फोन कर लें मदद

जानिए आप कैसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और अपना नाम लिस्ट में कैसे चेक कर सकते हैं।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated on: October 09, 2020 23:36 IST
How to see check Pradhan mantri kisan Samman nidhi yojana list online details- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

How to see check Pradhan mantri kisan Samman nidhi yojana list online details

नई दिल्ली। मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 6,000 रुपए 3 किश्तों में उनके खातों में ट्रांसफर करती है। यह राशि किसानों के बैंक खातों में 2000-2000 रुपए की तीन बराबर किस्तों में भेजी जाती है। सरकार अब इसकी अगली किस्त किसानों के खातों में नवंबर 2020 में ट्रांसफर कर सकती है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया बहुत आसान है। आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है या नहीं आप अपना नाम लिस्ट में ऐसे चेक कर सकते हैं। जानिए आप कैसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और अपना नाम लिस्ट में कैसे चेक कर सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर चेक कर सकते हैं। जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं, इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी है।

घर बैठे ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम 

  1. सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉग ऑन करें। 
  2. इसके बाद दाहिनी तरफ मौजूद फॉर्मर कॉर्नर (Farmers Corner) पर जाएं।
  3. यहां आपको बेनीफिशियरी स्टेट्स (Beneficiary Status) का ऑप्शन मिलेगा।
  4. बेनीफिशयरी स्टेट्स (Beneficiary Status) के ऑप्शन पर क्लिक करें, अब आपके सामने नया पेज खुलेगा।
  5. नए पेज पर आप आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से कोई एक विकल्प चुनना होगा।
  6. आपने जिस विकल्प को चुना है, वह नंबर दिए गए स्थान पर डालें।
  7. अब आपको गेट डेटा (Get Data) के लिंक पर क्लिक करना है, अब आपके सामने पूरा डेटा आ जाएगा।

रजिस्ट्रेशन कराने के लिए चाहिए ये जरूरी कागजात

इस बेवसाइट के जरिये करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आप खुद घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है। आप पीएम किसान योजना में pmkisan.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

'फार्मर कार्नर' में दिया गया है रजिस्ट्रेशन का विकल्प 

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.nic.in को खोलने पर आपको बेवसाइट के दाईं ओर 'फार्मर कार्नर' का विकल्प दिखाई देगा। इसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कई कई सुविधाएं दी गई हैं। इसमें दिये गए 'फार्मर कार्नर' के नीचे न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया है। इस टैब में किसानों को खुद को पीएम किसान योजना में पंजीकृत कराने का विकल्प दिया गया है। जैसे ही आप न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुलेगा। इसमें न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया गया है, इसमें किसान अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड (इमेज टेक्स्ट) भरकर सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तो रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म खुल जाएगा। इसमें सभी जरूरी सूचनाएं भरकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जमीन की जानकारी देने के लिए सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर और एरिया का साइज दर्ज करना होगा और सेव ऑप्शन पर क्लिक कर दें और इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। साथ ही इसके अलावा आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, स्थानीय पटवारी के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

अबतक 10 करोड़ 65 लाख से अधिक किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन

गौरतलब है कि पीएमम किसान सम्मान निधि स्कीम मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को शुरू किया था और यह एक दिसंबर 2018 से ही प्रभावित हो गया था। इस योजना के तहत अभी तक 10 करोड़ 65 लाख से अधिक किसानों ने अपना रजिस्‍ट्रेशन कराया है। पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है।  

पीएम किसान स्कीम के तहत नहीं आया पैसा तो ऐसे करें शिकायत

अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आए तो पीएम किसान के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं। पीएम किसान का हेल्पलाइन नंबर – 011-24300606 है। अगर आपके खाते में पीएम किसान स्कीम के तहत पैसा नहीं आया है तो आप इसकी शिकायत कर जानकारी ले सकते हैं। केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर संपर्क करें। इसके अलावा मंत्रालय के दूसरे नंबर 011-23381092 पर भी बात कर सकते हैं।

ALSO READ

 

ALSO READ

नई दिल्ली-लखनऊ और अहमदाबाद-मुंबई के बीच 17 अक्टूबर से चलेगी तेजस एक्सप्रेस, इन नियमों का करना होगा पालन

ATM के फेल ट्रांजेक्शन पर बैंक देगा मुआवजा, जानिए RBI का नया नियम और ऐसे करें शिकायत

SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, ऐवरेज मिनिमम बैलेंस की लिमिट घटाई

सैमसंग की इस टीवी पर मिलेगी 50 हजार तक की छूट, ये है Amazon-Flipkart फेस्टिवल सेल के ऑफर की पूरी डीटेल

पीएम किसान सम्मान निधि योजना: ऐसे चेक करें अपना नाम और कराएं रजिस्ट्रेशन, यहां फोन कर लें मदद

मुंबई से नागपुर, पुणे, गोंदिया और सोलापुर के लिए रोजाना अप-डाउन ट्रेन सर्विस, जानिए टाइमिंग और अन्य डिटेल

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement