Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. SBI के साथ खोलें कमाई वाला अकाउंट, मिलेगा 1350 रुपये का तुरंत फायदा

SBI के साथ खोलें कमाई वाला अकाउंट, मिलेगा 1350 रुपये का तुरंत फायदा

एसबीआई ने कहा है कि योनो एप के जरिये डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने पर उपभोक्ताओं को 1350 रुपये की तुरंत बचत होगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 16, 2021 12:11 IST
how to open demat trading account on sbi yono check eligibiity features interest rate discount benef
Photo:INDIA TV

how to open demat trading account on sbi yono check eligibiity features interest rate discount benefits

नई दिल्‍ली। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने अपने उपभोक्‍ताओं को कमाई कराने के लिए एक खास पेशकश की है। एसबीआई ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि योनो (YONO) एप पर उपभोक्‍ता डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट (Demat & Trading Account) खोलकर अपने पैसे को शेयर बाजार में लगाकर अच्‍छी कमाई कर सकते हैं।

एसबीआई ने अपने योनो एप पर डीमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए उपभोक्‍ताओं को काफी आकर्षक पेशकश की है। एसबीआई ने कहा है कि योनो एप के जरिये डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने पर उपभोक्‍ताओं को 1350 रुपये की तुरंत बचत होगी। यह भी पढ़ें: Tata की इस कंपनी में अपनी हिस्‍सेदारी बेच रही है सरकार...

बैंक ने कहा है कि उपभोक्‍ताओं को फ्री अकाउंट ओपनिंग की सुविधा जा रही है। वैसे इसका शुल्‍क 850 रुपये है, जो इस समय उपभोक्‍ताओं से नहीं लिया जा रहा है। तो अभी अकाउंट खोलने पर उपभोक्‍ताओं को सीधे 850 रुपये बच रहे हैं। इसके अलावा पहले साल के लिए उपभोक्‍ताओं को डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट पर डीपी एएमसी भी फ्री मिलेगी। इसका शुल्‍क 500 रुपये है। तो कुल मिलाकर उपभोक्‍ताओं को 1350 रुपये की बचत होगी। योनो एप पर डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के‍ लिए आपका एसबीआई में बचत खाता होना अनिवार्य है। यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: सरकार ने लगाई 2,000 रुपये के नोट की छपाई पर रोक....

YONO से खरीदारी करने पर 15% का डिस्‍काउंट

एसबीआई ने उपभोक्‍ताओं को समर सीजन की शॉपिंग के लिए भी एक खास पेशकश की है। योनो एसबीआई के जरिये टाटा क्लिक पर खरीदारी करने वाले उपभोक्‍ताओं को फ्लैट 15 प्रतिशत का डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: OMG! पेट्रोल-डीजल का रेट 6 रुपये/लीटर तक बढ़ाने की तैयारी ...

योनो एप के जरिये टाटा क्लिक पर खरीदारी करने के लिए न्‍यूनतम 1000 रुपये की खरीदारी करनी होगी। इस पर अधिकतम 250 रुपये का डिस्‍काउंट उपभोक्‍ताओं को मिलेगा। इसके लिए एसबीआई उपभोक्‍ताओं को CLIQSBI कोड का इस्‍तेमाल करना होगा। यह भी पढ़ें: भारतीयों के लिए आई अच्‍छी खबर, भारत ने इस मामले में रूस को पीछे छोड़ा

यह भी पढ़ें: Kia ने पेश किया अपनी नई कार का मॉडल, अगले महीने होगी लॉन्‍च

यह भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल में राहत, जानिए आज आपके शहर में क्या हैं कीमत

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement