Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Aadhaar Card के साथ मोबाइल नंबर लिंक करना है जरूरी, इन आसान तरीकों से तुरंत करें ये काम

Aadhaar Card के साथ मोबाइल नंबर लिंक करना है जरूरी, इन आसान तरीकों से तुरंत करें ये काम

आधार से जुड़ी सर्विस देने वाली संस्था UIDAI आधार कार्डधारकों को वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर की सुविधा देती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 19, 2021 10:59 IST
how to link UIDAI aadhaar card with mobile number easy steps to follow
Photo:AADHAAR

how to link UIDAI aadhaar card with mobile number easy steps to follow 

नई दिल्‍ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनवाते समय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी  भी रजिस्‍टर करना होता है, जिससे कि वह आधार के डेटाबेस में रहे। वहीं, आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक रहता है तो कई फाइनेंशियल और सोशल सिक्‍युरिटी की सर्विसेज आसानी से एक्‍सेस की जा सकती है। आज के समय में एड्रेस चेंज कराने से लेकर ऑनलाइन ओपीडी की अप्‍वॉइंटमेंट लेने और आईटीआर वेरिफिकेशन आधार के जरिये करा सकते हैं। बशर्ते की आपके पास जो मोबाइल नंबर है, वह आधार से लिंक हो। अकसर यह समस्‍या भी आती है कि आपने आधार बनवाते समय जो मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दी है वह आप भूल गए हैं। खासकर तब जब आपने मोबाइल नंबर बदल लिया है या दो से अधिक ईमेल आईडी का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। आधार से जुड़ी सर्विस देने वाली संस्‍था UIDAI आधार कार्डधारकों को वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर की सुविधा देती है। इसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि यूआईडीएआई के डेटाबेस में आपका मोबाइल नंबर/ईमेल रजिस्‍टर्ड है या नहीं। इसे वेरिफाई करने का भी आसान तरीका है।

ऐसे चेक करें चेक

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट  www.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • अब आपको माई आधार टैब में वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके सिस्‍टम पर एक नया पेज खुलेगा। यहां अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी एंटर करना है। इसमें आप वही मोबाइल नंबर और आईडी का इस्तेमाल करें, जिसे आप वेरिफाई करना चाहते हैं।
  • इसके बाद कैप्‍चा कोड एंटर करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है।
  • मोबाइल नंबर डाला है तो उस पर ओटीपी आएगा, अगर ईमेल आईडी डाली है तो मेल पर ओटीपी आएगा।
  • अब निर्धारित स्पेस में मिले हुए ओटीपी को एंटर करें।
  • इसके बाद अगर दिया गया मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी UIDAI के रिकॉर्ड से मेल खाते हैं तो स्‍क्रीन पर मैसेज आएगा कि आपके द्वारा दिए गे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रिकॉड से मिल रहे हैं।
  • वहीं अगर कोई और मोबाइल नंबर/ईमेल रजिस्टर्ड हैं तो वेरिफिकेशन प्रोसेस में डाला गया मोबाइल नंबर/ईमेल मैच नहीं होने का मैसेज आएगा। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपने कोई और मोबाइल नंबर/ईमेल आधार नंबर बनवाते समय दिया है।

आधार को मोबाइल से ऐसे करें लिंक

मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अगर आप आधार से लिंक कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा। ऑनलाइन आप लिंक नहीं कर सकते हैं। इसे लिंक करने के लिए किसी भू तरह के कोई डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन अनिवार्य रूप से कराना होगा।

अगर आपने अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को आधार से लिंक नहीं किया है तो इसको आप दो तरीकों से लिंक कर सकते हैं। ये प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के सिम कार्ड के लिए है।

आधार-मोबाइल को लिंक करने का ऑफलाइन तरीका

  • आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के आउटलेट पर आधार कार्ड की अटेस्टेड कॉपी के साथ जाना होगा
  • ऑपरेटर को अपना मोबाइल नंबर दें
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइनल नंबर पर स्टोर एग्जीक्यूटिव एक OTP भेजेगा, इस OTP को वेरिफिकेशन के लिए आपको एग्जीक्यूटिव को देना होगा
  • इसके बाद एग्जीक्यूटिव आपके फिंगर प्रिंट लेगा, आपका टेलीकॉम ऑपरेटर आपको एक कंफर्मेशन SMS भेजेगा
  • SMS का जवाब Y लिखकर भेजना होगा, ऐसा करते ही आपका e-KYC प्रोसेस पूरा हो जाएगा

आधार-मोबाइल को लिंक करने का ऑनलाइन तरीका

  • आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिसको लिंक करना है
  • ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा. इस OTP को डालकर ‘Submit’ करें
  • इसके बाद आपको 12 डिजिट का आधार नंबर भरना होगा
  • टेलीकॉम ऑपरेटर आपको OTP के लिए एक SMS भेजेगा
  • ई-KYC के लिए एक सहमति मैसेज भेजा जाएगा, आपको इस स्वीकृति देनी है और OTP को भर देना है
  • आधार और मोबाइल लिंक को लेकर एक कंफर्मेशन मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा

आधार में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करवाएं

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ पर जाना होगा
  • यहां आपको 'MY AADHAAR' टैब पर जाकर 'LOCATE AN ENROLMENT CENTRE' पर क्लिक करना होगा
  • अब एक पेज खुलेगा जहां पर कुछ जानकारियों भरकर आप अपने नजदीकी नामांकन केंद्र का पता जान सकते हैं.
  • अब आपको नामांकन केंद्र पर जाना होगा और आधार सुधार फॉर्म भरना होगा.
  • इस फॉर्म में कार्डधारक को अपना एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जो आधार में अपडेट करवाना है
  • अब आपको यह फॉर्म सबमिट करना होगा और ऑथेंटिकेशन के लिए अपने बॉयोमेट्रिक्स देने होंगे
  • आपको एक स्लिप दी जाएगी, इस स्लिप में एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) दिया गया होगा
  • URN के जरिए आप आधार में मोबाइल नंबर अपडेट स्टेट्स को ट्रैक कर सकते हैं

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement