आपका आधार कार्ड सिर्फ आपकी पहचान के लिए ही नहीं, बल्कि बैंक खातों सहित विभिन्न वित्तीय व्यवहारों के लिए एक आवश्यक सरकारी दस्तावेज है। सरकार ने सभी बैंकों के खातों को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। सरकार यह प्रक्रिया नए और पुराने खातों, दोनों पर ही लागू कर चुकी है। लेकिन अभी भी बहुत से लोग हैं जिनके बैंक अकाउंट आधार खाते से लिंक नहीं हैं। Good News: अब इस लाइन पर मेट्रो कार्ड की जरूरत नहीं, काम आएगा आपका ये वाला "Rupay" कार्ड
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खातधारकों के लिए भी बचत खातों से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। अगर खाताधारक अपने बैंक खातों को आधार से लिंक नहीं करते हैं तो किसी भी तरह का लेन-देन करना संभव नहीं होगा। ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने कई तरीके उपलब्ध कराए हैं। जिनके माध्यम से खाताधारक अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं।
खो गया है आधार कार्ड तो चिंता नहीं, इन 3 तरीकों से झटपट बनेगा डुप्लीकेट आधार
अपने पीएफ अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे करें लिंक, जानिए आसान तरीके
एसएमएस के माध्यम से लिंक करें खाता
एसबीआई खाताधारक एक आसान एसएमएस के जरिए बैंक खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं| यहां ध्यान रखना जरूरी है कि ग्राहक का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में रजिस्टर होना चाहिए|
- मेसेज टाइप करें. UID<space><Aadhaar Number><Account Number>
- मेसेज को 567676 पर भेज दें
- आपको आधार बैंक खाते से लिंक होना का मेसेज मिल जाएगा
- अगर आपका आधार लिंक नहीं होगा तो उस स्तिथि में भी आपको मेसेज और बैंक शाखा में जाने के लिए कहा जाएगा।
- अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते में रजिस्टर नहीं है तो भी आपको मेसेज मिल जाएगा।
मोबाइल ऐप की मदद से आधार के साथ लिंक करें
एसबीआई खाताधारक SBI ऐप से खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं|
- SBI Anywhere Personal मोबाइल ऐप खोलें
- ‘रिकवेस्ट’ पर क्लिक करें
- आधार विकल्प को चुनें
- ‘आधार लिंकिंग’ विकल्प को चुनें
- ड्रॉपडाउन मेन्यू से सीआईएफ नंबर को चुनें
- अपना आधार नंबर डालें और पुष्टि करें
- नियम और शर्तों को पढ़कर टिक लगाएं
- सबमिट बटन और क्लिक करें
- आपको मेसेज मिलेगा कि आपका आधार नंबर बैंक खाते से लिंक हो चुका है
- प्रकिर्या को पूरा करने के लिए ‘OK’ पर क्लिक करें
इंटरनेट बैंकिंग की मदद से एसबीआई खाते को आधार से लिंक करें
आप अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट के जरिए एसबीआई खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान है।
- एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाएं
- अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें
- ‘ई-सर्विसेस’ पर क्लिक करें
- अब ‘अपडेट आधार विथ ई-अकाउंट’ को चुनें
- अब अपना पासवर्ड डालें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें
- अब ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर ‘सीआईएफ नंबर’ को चुनें
- अब अपन आधार नंबर दो बार डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
- आपका आधार आपके एसबीआई अकाउंट से लिंक हो जाएगा
एटीएम की मदद से एसबीआई खाते को आधार से कैसे लिंक करें
अगर एटीएम द्वारा बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं| इसका तरीका निम्नलिखित है:
- एसबीआई के एटीएम पर जाएं
- अपना कार्ड मशीन में डाल कर पिन डालें
- ‘सर्विस रजिस्ट्रेशन’ के विकल्प पर क्लिक करें
- अब ‘आधार रजिस्ट्रेशन’ के विकल्प पर क्लिक करें
- अब अकाउंट के प्रकार करंट/सेविंग को चुनें
- अपना आधार नंबर डालें
- कन्फर्म के लिए अपना आधार नंबर फिर से डालें
- आपका आवेदन बैंक द्वारा स्वीकार कर लिया जाएगा
- आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया जाएगा
बैंक जाकर एसबीआई खाते से आधार लिंक करें
आप अपनी बैंक शाखा जाकर भी अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा सकते हैं:
- नज़दीकी एसबीआई बैंक में जाएं
- ऑरिजनल आधार कार्ड और उसकी एक कॉपी साथ में ले जाएं
- आधार लिंक फॉर्म भर उसके आधार कॉपी के साथ जमा कर दें
- प्रतिनिधि आपसे ऑरिजनल आधार देखने के लिए मांग सकता है
- प्रतिनिधि आपका आवेदन रजिस्टर कर आपको रसीद दे देगा
- आपका आधार आपके बैंक खाते के साथ लिंक हो जाएगा