Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. SBI Account को घर बैठे अपने Aadhaar कार्ड से करें लिंक, बेहद आसान है तरीका

SBI Account को घर बैठे अपने Aadhaar कार्ड से करें लिंक, बेहद आसान है तरीका

अगर आपका बैंक अकाउंट भी SBI में है और आपने अबतक अपने अकाउंट को आधार से लिंक नहीं करवाया है तो इस आसान प्रक्रिया के जरिए आप अपना बैंक अकाउंट को घर बैठे आधार से लिंक कर सकते हैं।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : January 01, 2021 12:18 IST
SBI Account को घर बैठे अपने Aadhaar...
Photo:INDIA TV

SBI Account को घर बैठे अपने Aadhaar कार्ड से करें लिंक, बेहद आसान है तरीका

नई दिल्ली. आधार कार्ड (Aadhaar Card) की भारत में क्या अहमियत है, ये सभी भारतवासी जानते हैं। भारत में न सिर्फ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है बल्कि पैन कार्ड बनवाने से लेकर बैंक अकाउंट (Bank Account) खुलवाने से लेकर तमाम कार्यों में आधार जरूरी हो गया है। जिन लोगों के बैंक अकाउंट पहले से खुले हुए हैं, उनके लिए अपने बैंक अकाउंटों को आधार से लिंकर करवाना जरूरी है। अगर आपने अबतक अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करवाया है तो आपको ये काम जल्द से जल्द कर लेना चाहिए वर्ना आपको बैंक अकाउंट से लेनदेन में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको बताएंगे आप State Bank of India का अकाउंट कैसे आधार कार्ड से लिंक किया जा सकता।

पढ़ें- Happy New Year: 'दिल्ली NCR में ऐसा कोहरा कभी नहीं देखा'

पढ़ें- भारतीय रेलवे ने दी खुशखबरी, अभी दौड़ती रहेंगी ये ट्रेनें

अगर आपका बैंक अकाउंट भी SBI में है और आपने अबतक अपने अकाउंट को आधार से लिंक नहीं करवाया है तो इस आसान प्रक्रिया के जरिए आप अपना बैंक अकाउंट को घर बैठे आधार से लिंक कर सकते हैं। SBI खाताधारकों अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS के जरिए आधार से बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं। इसके अलावा SBI Bank Account को ATM या इंटरनेट बैंकिग के जरिए भी आप अपने आधार से लिंक कर सकते हैं। 

SMS के जरिए आधार से लिंक करें बैंक अकाउंट

  1. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में इस तरह मैसेज टाइप करें UID<स्पेस><Aadhaar Number><Account Number>
  2. मैसेज को 567676 पर भेज दें
  3. आधार लिंक होते ही आपको मोबाइल पर मैसेज मिलेगा
  4. यदि आपका आधार लिंक नहीं हुआ है, तो आपको आधार लिंक कराने के लिए बैंक जाने का संदेश मिलेगा
  5. यदि आपका मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है, तो भी आपको बैंक जाने से संबंधित मैसेज मिलेगा

इंटरनेट बैंकिग के जरिए ऐसे लिंक करें

  1. SBI की बेबसाइट - www.onlinesbi.com पर जाएं
  2. अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट से लॉगिन करें
  3. “e-Services” सेक्शन पर क्लिक करें
  4. “Update Aadhaar with Bank Accounts (CIF)” ऑप्शन सेलेक्ट करे
  5. अपना प्रोफाइल पासवर्ड डाले और सबमिट बटन क्लिक करें
  6. अब drop down मीनू ले अपना CIF नंबर सेलेक्ट करें
  7. अपना आधार नंबर डालें और सबमिट करे
  8. आपका अकाउंट कार्ड से लिंक हो जाएगा और फिर आपको इसके बारे में पुष्टी की जाएगी।

नहीं करते इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल तो भी घर बैठे कर सकते हैं लिंक

  1. SBI की बेबसाइट - www.onlinesbi.com पर जाएं
  2. Aadhaar Linking ऑप्शन में दिए गए Update Aadhaar with Bank Accounts (CIF) पर क्लिक करे
  3. अपना अकाउंट नंबर और सिक्योरिटी टेकस्ट डालें
  4. अब अपना आधार नंबर डालें और इसे कंफर्म करें
  5. Disclaimer पढ़ने और समझने के बाद ही क्लिक करें
  6. सबमिट बटन पर क्लिक करें
  7. आपका अकाउंट बैंक से लिंक होते ही आपको confirmation message मिलेगा।

ATM के जरिए ऐसे करें लिंक

  1. अपने नजदीकी SBI ATM पर जाएं
  2. अपना कार्ड स्वाइप करें और पिन डालें
  3. Service Registration ऑप्शन सेलेक्ट करें
  4. अब Aadhaar Registration ऑप्शन सेलेक्ट करें
  5. अब अपना सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट का चयन करें
  6. अपना आधार नंबर डालें
  7. इसके बाद आपका निवेदन बैंक के द्वारा मंजूर कर लिया जाएगा।
  8. आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement