नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत साल में तीन बराबर किस्तों में 6000 रुपये हासिल करने के लिए लाभार्थी को अपने बैंक खाते (Bank Account) को अपने आधार नंबर (Aadhaar Number) से लिंक करना अनिवार्य है। जिस लाभार्थी ने अभी तक अपने बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक नहीं करवाया है, तो उसको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Tata Motors फ्लैगशिप SUV के तौर पर लेकर आ रही है नई Safari, कल लॉन्च हुई Toyota Fortuner को देगी टक्कर
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आधार सीडिंग की सुविधा आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से उठ सकते हैं।
- सबसे पहले लाभार्थी को अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर अपनी बैंक शाखा में जाना होगा, जहां उसका खाता है।
- अब बैंक कर्मचारी से आग्रह कर अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना होगा।
- अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी पर अपने हस्ताक्षर करके उस कर्मचारी को देना होगा। वह कर्मचारी आपके खाते को आधार से लिंक कर देगा।
यह भी पढ़ें: Price Hike: दिल्ली में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे पेट्रोल-डीजल के दाम, एक लीटर के लिए देने होंगे अब इतने रुपये
ऑनलाइन करने का तरीका
- जिन किसानो के पास नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध है वह ऑनलाइन तरीके से अपना बैंक अकाउंट आधार से लिंक करवा सकते हैं।
- सर्वप्रथम लाभार्थियों को अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। अगर आपका नेट बैंकिंग एक्टिव है तो अपना नेट बैंकिंग लॉग-इन करना होगा।
- इसके बाद आपको इनफॉर्मेशन एंड सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आपको update aadhar number का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर दर्ज करें।
- फिर आपको अपना खाता नंबर तथा मोबाइल नंबर डालना है और फिर आपका आधार नंबर बैंक से लिंक हो जाएगा।
- आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा।
यह भी पढ़ें: 21 यूनिकॉर्न और 29 सूनिकॉर्न का घर है भारत, जानिए इनके बारे में
ऐसे चेक करें अपने खाते में आई राशि का स्टेट्स
- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होएम पेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस ऑप्शन में से Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जाएगा।
- आपको इस पेज पर बेनेफिशरी स्टेट्स देखने के लिए आधार नंबर, खाता नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपके खाते का स्टेट्स दिख जाएगा और किस्त की तारीख व अन्य विवरण भी उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: छोटे निवेश के साथ आपको लखपति बना देगी ये स्कीम, मिलते हैं बहुत सारे फायदे