नई दिल्ली। अगर आपके पास भी छत या प्लॉट है तो आप भी मोबाइल टावर लगाकर अच्छी कमाई कर सकते है। टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी इंडस टावर की अगले एक साल में देशभर में बड़ी मोबाइल टावर लगाने की योजना है। ये टावर 50 शहरों में लगाए जाएंगे। इन टावर की खास बात यह है कि ये मोबाइल टावर पहले की टावर की तुलना में 80 फीसदी तक कम जगह घेरते है। साथ ही इनका लुक भी पहले से बहुत आकर्षक बनाया गया है। इससे आप कमाई के साथ-साथ अपने घर को सजा भी सकते है।
महज 15 मिनट ई-मेल पढ़कर करें रोजाना कमाई, एक महीने में मिलेंगे 10 हजार रुपए
क्या है कंपनी की योजना
- इंडस देशभर में 500 मोबाइल टावर लगाने जा रही है।
- इस काम के लिए कंपनी ने अगले 12 महीनों में 100 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है।
- ये मोबाइल टावर 50 अलग-अलग शहरों में लगाए जाएंगे।
Flipkart, Amazon और Snapdeal के साथ आप भी कर सकते हैं घर बैठे कारोबार, होगी लाखों की कमाई
खास डिजाइन वाले है ये टावर
- इंडस के नए मोबाइल टावर की डिजाइन पहले से काफी अलग है।
- इन्हें देखते ही यह जानना मुश्किल होगा कि यह मोबाइल टावर है।
- आपको बता दें कि इनका डियाजन पॉम ट्री की तरह से किया गया है।
- दूर से देखकर इनकी पहचान करना आसान नहीं होगा।
- ये मोबाइल टावर डीजल फ्री पावर बैक-अप वाले है
पार्ट टाइम काम कर कीजिए 2 हजार रुपए प्रति घंटे तक की कमाई, ये हैं 6 बेस्ट ऑप्शंस
टावर के लिए नहीं चाहिए ज्यादा जगह
- ये टावर दिल्ली-NCR, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और मैसूर सहित 50 शहरों में लगाए जाएंगे।
- इंडस के मुताबिक नए टावर इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि इन्हें लगाने में जगह का इस्तेमाल बेहद कम होगा।
- ट्रेडिशनल साइट्स की तुलना में 80 फीसदी तक कम जगह की जरूरत होगी।
- ट्रेडिशनल टावर को छत पर लगाने के लिए 500 वर्गफुट की जगह की जरूरत होती है।
- इस लिहाज से ये टावर 100 वर्गफुट तक की एरिया में भी लग जाएंगे।
तस्वीरों में देखें Demonetisation के बाद ऐसी जगहों पर भी हो रहा है Paytm जैसे डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल
Cheque numbers
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
होगी 30 हजार रुपए से ज्यादा की कमाई!
- इंडस टावर की ओर से स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है कि छत या प्लॉट किराए पर देने पर कितनी इनकम होगी।
- हालांकि यह रेंट अलग-अलग एरिया के हिसाब से दिया जाता है।
- दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में टियर 2 शहरों की तुलना में रेंट ज्यादा होता है।
- वहीं शहर में भी लोकेशंस के आधार पर रेंट तय होता है।
- हालांकि मोबाइल टावर लगवाने पर मंथली रेंट औसत 25 से 30 हजार रुपए है।
- लोकेशन के हिसाब से मंथली इनकम बदल सकती है।
नहीं खर्च करना होगा एक भी पैसा
- अगर आपकी प्रॉपर्टी पर मोबाइल टॉवर लग रहा है तो इसके लिए आपको अपनी ओर से कोई खर्च नहीं करना होगा।
- यह बिल्कुल फ्री है, सारा काम मोबाइल लगाने वाली कंपनी को होगा।
कंपनी खुद तय करती है लोकेशन
- मोबाइल ऑपरेटर्स खुद यह तय करती हैं कि किन लोकेशन में टॉवर लगवाने की जरूरत है।
- इसके बाद वह जगह का चुनाव करते हैं।
- अगर उनकी चुनी हुई लोकेशन में आपकी प्रॉपर्टी है तो आप इसका बेनेफिट ले सकते हैं।
- इसलिए आपकी प्रॉपर्टी की लोकेशन इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है।
- हालांकि, जियो का पूरे देश में लगातार नेटवर्क बढ़ाने की योजना है तो ऐसे में इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग उठा सकते हैं।
इन कंपनियों से भी कर सकते हैं संपर्क
- मोबाइल ऑपरेटर्स कुछ प्राइवेट कंपनियों को मोबाइल टॉवर लगवाने का कांट्रैक्ट देती हैं।
- इंडस टॉवर्स, अमेरिकन टॉवर कॉरपोरेशन, भारती-इन्फ्राटेल, एटीसी, वायोम, जीटीएल जैसी प्राइवेट कंपनियां मोबाइल ऑपरेटर्स के बेस पर अलग-अलग लोकेशंस पर मोबाइल टॉवर लगाने का काम करती हैं।
- इन कंपनियों की वेबसाइट पर आप भी आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते है अप्लाई
- मोबाइल टावर लगवाने के लिए आपको इंडस टॉवर की वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहां आपको एक लिंक मिलेगा, जिसमें अपने नाम और एड्रेस के साथ प्रॉपर्टी की पूरी डिटेल देनी होगी।
- आपको बताना होगा कि आपका प्लॉट है या छत, ओनरशिप आपके नाम से है या ज्वॉइंट।
- इसके अलावा यह बताना होगा कि प्रॉपर्टी रेजिडेंशियल है या कमर्शियल।
- इसके बाद आपको अपने राज्य और शहर की जानकारी देनी होगी।