Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. ऐसे पता करें अपनी Jio सिम की कॉल डिटेल, ये है पूरा प्रोसेस

ऐसे पता करें अपनी Jio सिम की कॉल डिटेल, ये है पूरा प्रोसेस

Reliance Jio के ग्राहक अपने डेटा और सिम से जुड़ी सभी जानकारी MyJio ऐप की मदद से आसानी से हासिल कर सकते हैं।

Ankit Tyagi
Published on: April 13, 2017 13:40 IST
ऐसे पता करें अपनी Jio सिम की कॉल डिटेल, ये है पूरा प्रोसेस- India TV Paisa
ऐसे पता करें अपनी Jio सिम की कॉल डिटेल, ये है पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ((Reliance Jio) ने ग्राहकों को लुभाने के लिए धन धना धन ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर के जरिए ग्राहक जून तक फ्री में कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते है। इसके बाद आपको सर्विस के लिए हर महीने भुगतान करना होगा। इसीलिए ऐसे में अगर आप ये जानना चाहते है कि आपके जियो नंबर पर कॉलिंग से लेकर अपने डाटा तक से जुड़ी सभी अहम जानकारी चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ स्टेप उठाने होंगे। जिसके बाद आपको आसानी से सारी डिटेल मिल जाएंगी।

यह भी पढ़े: रिलायंस जियो के धन धना धन ऑफर पर एयरटेल ने जताई आपत्ति, कहा- TRAI के निर्देशों का है खुला उल्‍लंघन

आसानी से हासिल कर सकते है सिम से जुड़ी सभी जानकारियां

MyJio ऐप की मदद से जियो यूजर्स हर सिम से जुड़ी सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं।  कंपनी का पूरा फोकस इस ऐप पर है और वो लगातार इसे अपडेट करती रहती है। ऐप से यूजर कस्टमर केयर से बात करने से लेकर अपना मंथली स्टेटमेंट भी देख सकता है। ऐप से यूजर अपने जियो नंबर के साथ दूसरे का जिया नंबर भी रिचार्ज कर सकता है। यूजर की सिम पर कौन-सा प्लान चल रहा है, इस बात का पता भी लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़े: Jio Effect : अब एयरसेल ने भी अपने नेटवर्क पर शुरू की रोमिंग में फ्री इनकमिंग

यहां से ले सकते है कॉलिंग से जुड़ी जानकारी  

जियो ऐप की मदद से यूजर 30 दिन का स्टेटमेंट चेक कर सकता है। उसे दिन 30 दिन का स्टेटमेंट देखना है उसकी तारीख का सिलेक्शन करना होता है। इसके बाद उसका स्टेटमेंट जनरेट हो जाता है, जिसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। इस स्टेटमेंट में कॉल, डाटा, प्लान के साथ सभी तरह की डिटेल होती है।

यह भी पढ़े: Jio यूजर्स FREE में देख सकते है IPL 2017, बस करना होगा ये आसान सा काम

ये है पूरा प्रोसेस

  • यूजर को Myjio ऐप ओपन करना होगा। यहां पर मेन्यु में स्टेटमंट का ऑप्शन होता है।
  • यहां पर यूजर को जिन 30 दिन का स्टेटमेंट निकालना है वो तारीख सिलेक्ट करना होता है।
  • अब स्क्रीन पर स्टेटमेंट आ जाता है। टॉप राइट पर इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन होता है।
  • स्टेटमेंट PDF फॉर्मेट में डाउनलोड होता जाता है। इसमें डाटा और कॉल से जुड़ी सभी डिटेल होती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement