Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. खो गया है आधार कार्ड तो चिंता नहीं, इन 3 तरीकों से झटपट बनेगा डुप्लीकेट आधार

खो गया है आधार कार्ड तो चिंता नहीं, इन 3 तरीकों से झटपट बनेगा डुप्लीकेट आधार

How to Get a Copy of Duplicate Aadhaar Card:

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 26, 2020 13:02 IST
खो गया है आधार कार्ड तो...
Photo:INDIA TV

खो गया है आधार कार्ड तो चिंता नहीं, इन तीन तरीकों से झटपट बनेगा डुप्लीकेट आधार

आज के समय में आधार कार्ड आपकी पहचान से जुड़ा सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। नया सिम लेना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, सरकारी योजना का लाभ लेना हो, सरकारी अस्पताल में अपॉइंटमेंट लेना हो। आपको हर एक काम के लिए आधार नंबर की जरूरत पड़ती है। वहीं जमीन जायदाद या मकान लेने में तो यह सबसे जरूरी दस्तावेज भी है। इतना जरूरी दस्तावेज होने के कारण लोग इसे हमेशा अपने साथ रखते हैं। लेकिन इसी अनिवार्यता के चलते इसके खाने की संभावना भी सबसे अधिक होती है। घर बैठे Aadhaar में बदलें पता, काम आएगा mAadhaar का ये खास फीचर

अब यदि आप भी इसी गफलत का शिकार हुए हैं और आपका आधार कार्ड खो गया है। तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आधार जारी करने वाली एजेंसी यूआईडीएआई ने डुप्लीकेट आधार जारी करने की सुविधा भी प्रदान की है। जिसकी मदद से आप थोड़े से ही प्रयास में नया आधार प्राप्त कर सकते हैं।

EPF Aadhaar Link: अपने पीएफ अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे करें लिंक, जानिए आसान तरीके

आपके पास हैं तीन विकल्प 

आपका आधार यदि खो गया है। तो आपके पास डुप्लीकेट आधार बनवाने के दो तरीके हैं। आप चाहें तो नए डुप्लीकेट आधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप एक खास नंबर पर कॉल करके भी डुप्लीकेट आधार प्राप्त कर सकते हैं। वहीं आप डुप्लीकेट ई आधार के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। यह ई आधार भी आपके सामान्य आधार कार्ड की तरह वैलिड होता है। वहीं आपको इसके लिए इंतजार भी नहीं करना पड़ता है। आप कुछ ही स्टेप्स के साथ डुप्लीकेट ई आधार प्राप्त कर सकते हैं। Aadhaar card: जानिए कैसे बनवाएं आधार PVC कार्ड, UIDAI ने बताया किस-किस तरह के कार्ड हैं वैलिड

इस नंबर पर कॉल कर प्राप्त करें डुप्लीकेट ई-आधार कार्ड 

आप आधार एनरोलमेंट केंद्र पर जाकर या टोल.फ्री नंबर पर कॉल करके आधार कार्ड की डुप्लिकेट कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। उपयोगकर्ता यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं और डुप्लिकेट आधार के लिए अनुरोध कर सकते हैं। इसका ये तरीका हैः

  • स्टेप 1ः यूआईडीएआई के टोल.फ्री नंबर 1800 180 1947 या 1947 पर कॉल करें
  • स्टेप 2ः आईवीआर विकल्पों का पालन करें और आधार कार्यकारी से बात करने का विकल्प चुनें
  • स्टेप 3ः अपने आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी के लिए कार्यकारी को करें
  • स्टेप 4ः आपकी पहचान करने के लिए कार्यकारी आपसे कुछ प्रश्न पूछेंगे
  • स्टेप 5ः एक बार पहचान होने के बाद, कार्यकारी आपका अनुरोध स्वीकार करेंगे और प्रक्रिया शुरू कर देंगे
  • स्टेप 6ः डुप्लिकेट आधार कार्ड डाक द्वारा उल्लेखित आपके आवासीय पते पर भेजा जाएगा

कैसे प्राप्त करें डुप्लीकेट आधार कार्ड 

यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है तो आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर डुप्लीकेट आधार के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप नज़दीकी आधार एनरोलमेंट केंद्र पर जा सकते हैं और डुप्लिकेट आधार के लिए अनुरोध कर सकते हैं। डुप्लिकेट आधार पाने के लिए आपको इस तरीके का पालन करना होगा-

  • स्टेप 1ः निकटतम आधार एनरोलमेंट केंद्र पर जाएं और आधार कार्ड सुधार फॉर्म भरें
  • स्टेप 2ः यदि आप अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर जानते हैं, तो आप रजिस्ट्रार से डुप्लिकेट आधार जारी करने का अनुरोध कर सकते हैं
  • स्टेप 3ः या फिर? कार्यकारी आपके बायोमेट्रिक्स को सत्यापित करेंगे और डुप्लिकेट आधार के लिए, अनुरोध करेंगे
  • स्टेप 4ः आपके अनुरोध को सफलतापूर्वक स्वीकार करने के बाद, आपका आधार आपके आवासीय पते पर भेजा जाएगा।

डुप्लिकेट ई.आधार कार्ड ऑनलांइन कैसे प्राप्त करें 

यदि आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ एनरोल है तो आप यूआईडीएआई की वेबसाइट से ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • स्टेप 1ः आपको अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आई डी चुनने के लिए कहा जाएगा
  • स्टेप 2ः अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आई डी, पूरा नाम, पिन कोड डालें
  • स्टेप 3ः रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी भेजा जाएगा
  • स्टेप 4ः मोबाइल पर प्राप्त ओटिपी को एंटर ओटीपी टैब में डालें और वैलिडेट एंड जेनेरेट पर क्लिक करें
  • स्टेप 5ः आपका आधार पीडीएफ फाइल के रूप में तैयार किया जाएगा

यदि आधार नंबर या एनरोलमेंट आई डी नहीं पता हो 

यदि आपको अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आई डी नहीं पता हैं, तो भी आप डुप्लिकेट आधार कार्ड की कॉपी प्राप्त कर सकते हैं।

  • स्टेप 1ः यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • स्टेप 2ः या तो आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर चुनें
  • स्टेप 3ः यूआईडी के साथ रजिस्टर नाम ईमेल पता और मोबाइल नंबर जैसी बुनियादी जानकारी डालें
  • स्टेप 4ः स्क्रीन पर प्रदर्शित सुरक्षा कोड टाइप करें और गेट ओटीपी बटन पर क्लिक करें
  • स्टेप 5ः व्यक्ति के रजिस्टर मोबाइल नंबर या ई.मेल पते पर एक ओटीपी भेजा जाएगा
  • स्टेप 6ः मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालें और वेरिफाई बटन पर क्लिक करें
  • स्टेप 7ः आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक संदेश प्राप्त होगा जिसमें आपका आधार या एनरोलमेंट नंबर होगा
  • स्टेप 8ः आधार नंबर या एनरोलमेंट आई डी प्राप्त करने के बाद, उपयोगकर्ता, वेबसाइट पर जा सकता है 

Latest Business News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement