Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. इस Trick से सिर्फ 1 मिनट में ऐसे ढूढ़ें अपना गुम हुआ स्मार्टफोन

इस Trick से सिर्फ 1 मिनट में ऐसे ढूढ़ें अपना गुम हुआ स्मार्टफोन

आज हम आपको कुछ ऐसी Trick बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपना चोरी या गुम मोबाइल स्मार्टफोन वापस हासिल कर सकते हैं।

Ankit Tyagi
Updated : December 24, 2016 16:24 IST
इस Trick से सिर्फ 1 मिनट में ऐसे ढूढ़ें अपना गुम हुआ स्मार्टफोन
इस Trick से सिर्फ 1 मिनट में ऐसे ढूढ़ें अपना गुम हुआ स्मार्टफोन

नई दि‍ल्‍ली। स्मार्टफोन आने के बाद हमारी जिंदगी में कई बड़े बदलाव आ चुके है। कॉलिंग के अलावा कई और कामों के लिए हम अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते है। ऐसे में यदि स्‍मार्टफोन चोरी या गुम हो जाए, तो काफी टेंशन हो जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे Trick बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपना चोरी या गुम मोबाइल वापस हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस Trick के बारे में…

गूगल ने शुरू किया नया फीचर

  •  गूगल ने एक ऐसा फीचर बनाया है, जिससे आप सिर्फ 1 मिनट में बेहद आसानी से अपना फोन ढूंढ सकते हैं।

ये है ढूंढने का तरीका

STEP-1

  • सबसे पहले गूगल का होम पेज खोलिए। यहां पर उस गूगल अकाउंट आईडी से साइन इन कीजिए, जो आपने अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में रजिस्टर किया है।

STEP-2

  • इसके बाद गूगल होमपेज की सर्च बार पर टाइप करके सर्च कीजिए – ‘Whare’s my phone?’ जैसे ही आप यह सर्च करेंगे, आपके सामने एक मैप खुल जाएगा।

STEP-3

  • इस मैप में कुछ ही देर में आपको अपने फोन की लोकेशन दिख जाएगी। गूगल आपके स्मार्टफोन की लोकेशन ट्रेस करेगा और बताएगा कि वह कहां है।

STEP-4

  • अगर आप किसी और जगह से होकर आए हों और याद न आ रहा हो कि फोन वहां छूट गया या कहीं और, ऐसे में यह फीचर बड़े काम का है। आपको फोन की लोकेशन दिख जाएगी कि वह कहां पर है।
  • इसलिए आप सही जगह पर उसे तलाश कर सकते हैं। जब आपको लोकेशन पता चल जाए, तब वहां जाकर अगला कदम उठाएं

STEP-5

  • अगर आप फोन को घर पर ही कहीं रखकर भूल गए हैं आसपास कहीं गिर गया है तो आप इसे फुल वॉल्यूम पर रिंग करवा सकते हैं।
  • अगर आपने फोन सायलेंट मोड पर भी रखा होगा, तब भी यह फीचर काम करेगा। बस बैटरी खत्म नहीं होनी चाहिए। रिंग करने का ऑप्शन आपको मैप के नीचे दिखेगा।

आईफोन में काम करता है ये फीचर

  • आईफोन यूजर्स के लिए गूगल की “Where’s my phone?” ट्रिक काम नहीं करेगी। वैसे आईफोन के लिए भी ऐसा एक फीचर है। आप iCloud की मदद से अपना आईफोन ढूंढ सकते हैं। आगे जानें, कैसे ढूंढें गुम हुआ आईफोन…
  • आईक्लाड ओपन करें (www.icloud.com) और अपनी उस ऐपल आईडी के जरिए लॉगइन करें, जिससे आप अपना आईफोन यूज कर रहे हैं।
  • यहां पर आपको कई सारे ऐप आइकन दिखाई देंगे। इन्हीं में से एक Find iPhone. फाइंड आईफोन पर क्लिक करें।
  • Find iPhone पर क्लिक करने के बाद आपको मैप दिखेगा, जिसमें आपके आईफोन की लोकेशन दिखाई जा रही होगी।

नोट-ध्यान रखें कि ऐंड्रॉयड और आईफोन दोनों पर यह फीचर तभी काम करता है, जब डिवाइस में बैटरी हो और वह इंटरनेट से कनेक्टेड हो।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement