Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. PAN Card में भी आप बदल सकते हैं अपना फोटो और सिग्‍नेचर, जानिए क्‍या है तरीका

PAN Card में भी आप बदल सकते हैं अपना फोटो और सिग्‍नेचर, जानिए क्‍या है तरीका

यदि आपको अपने फोटो या सिग्नेचर में कुछ भी गड़बड़ी लगती है तो आप पैन कार्ड (PAN Card) में फोटो और सिग्नेचर बदलवाने या अपडेट करवा सकते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 03, 2021 13:49 IST
how to change update photo and signature in PAN card online offline step by step process NSDL detail
Photo:INDIA TV

how to change update photo and signature in PAN card online offline step by step process NSDL details

नई दिल्‍ली। स्‍थायी खाता संख्‍या (Permanent Account number) एक 10 अंकों का विशिष्‍ट अल्‍फान्‍यूमेरिक कोड है, जो किसी व्‍यक्ति की फाइनेंशियल हिस्‍ट्री का पूरा रिकॉर्ड रखता है। यह एक पहचान दस्‍तावेज के रूप में भी उपयोगी है। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें दर्ज जानकारी सही हो क्‍योंकि PAN कार्ड का उपयोग आपके फोटोग्राफ और सिग्‍नेचर की जांच के लिए किया जाता है। क्रेडिट कार्ड या लोन लेने या इनवेस्‍टमेंट करने के लिए यह जरूरी है कि आपके PAN Card पर आपका फोटो और हस्‍ताक्षर एकदम सही हों। यदि आपको अपने फोटो या सिग्‍नेचर में कुछ भी गड़बड़ी लगती है तो आप पैन कार्ड (PAN Card) में फोटो और सिग्‍नेचर बदलवाने या अपडेट करने के लिए निम्‍नलिखित प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं:

  • आप सबसे पहले NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब यहां “Application Type’’ ऑप्‍शन से “Changes or correction in existing PAN Data’’ का ऑप्‍शन सिलेक्‍ट करें।
  • “Category” मेनू से “Individual’’ को सिलेक्‍ट करें।
  • अब “Applicant Information’’ को दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें।
  • याद रखें कि टोकन नंबर जारी होने के बाद भी आप PAN Application पर आगे बढ़ते रहें।  
  • KYC के लिए अपने पसंद के तरीके को चुनें।
  • ईआईडी/आधार और अन्‍य विवरण जैसी अनिवार्य जानकारी भरें।
  • ’Photo mismatch’ और ‘Signature Mismatch’ का एक ऑप्‍शन चुनें और इसके बाद माता-पिता का विवरण भरें और PAN Card में फोटो एवं सिग्‍नेचर बदलने के लिए “Next’’ बटन पर क्लिक करें।
  • ‘Address and Contact’ सेक्‍शन के तहत अपना संपर्क नंबर और पता जैसी व्‍यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।    
  • व्‍यक्तिगत जानकारी दर्ज करने के बाद, आवेदक को पहचान प्रमाणपत्र, एड्रेस प्रूफ और डेथ ऑफ बर्थ प्रूफ को अटैच करना होगा। इस सभी प्रूफ के लिए, यदि आवेदक आधार कार्ड की कॉपी लगाता है तो इससे सभी आवश्‍यकताएं पूरी हो जाएंगी। इसके अलावा आवेदक को अपने पैन अलॉटमेंट लैटर या पैन कार्ड की एक कॉपी भी अटैच करनी होगी।  
  • इसके बाद, आवेदक को ‘Declaration’ पर टिक करना होगा और ’Submit’ बटन पर क्लिक करना होगा।
  • वेरीफ‍िकेशन के लिए सभी प्रूफ डॉक्‍यूमेंट्स की स्‍कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • फॉर्म को एक बार अच्‍छी तरह से चेक करने के बाद “Submit ‘’ बटन पर क्लिक करें। यदि फॉर्म में आपको कोई बदलाव करने की आवश्‍यकता है तो “Edit’’ पर क्लिक करें।
  • फोटोग्राफ और सिग्‍नेचर में बदलाव करने के लिए आवेदन शुल्‍क भारत के लिए 101 रुपये (जीएसटी सहित) और भारत से बाहर के पते के लिए 1011 रुपये (जीएसटी सहित) है।
  • अब आपको एक 15 अंकों का पावती नंबर मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकेंगे।  
  • अपने आवेदन को सेव करें और उसका एक प्रिंटआउट ले लें। सभी दस्‍तावेजों के साथ इस आवेदन फॉर्म को नीचे लिखे पते पर भेजें:  
  • इनकम टैक्‍स पैन सर्विस यूनिट (NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड द्वारा प्रबंधित), 5वीं मंजिल मंत्री स्‍टर्लिंग, प्‍लॉट नंबर 341, सर्वे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी, दीप बंगला चौक के पास, पुणे-411016

PAN Card में फोटो और सिग्‍नेचर बदलवाने के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज

  • पासपोर्ट
  • भारत सरकार द्वारा जारी पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजन कार्ड
  • ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया
  • आधार/ई-आधार
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • केंद्र सरकार या राज्‍य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
  • आवेदक की फोटो सहित राशन कार्ड
  • केंद्र सरकार स्‍वास्‍थ्‍य योजना कार्ड
  • आवेदक की फोटो : पैन कार्ड फोटो का आकार 3.5 cm x 2.5 cm or 132.28 pixels x 94.49 pixels होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  नई स्‍क्रैप पॉलिसी के बाद पुराने वाहनों को चलाना पड़ेगा जेब पर भारी...

यह भी पढ़ें: Jeff Bezos देंगे अपने पद से इस्तीफा, जानिए कौन हैं Amazon के CEO की जिम्‍मेदारी संभालने वाले एंडी जेसी

यह भी पढ़ें: LIC आईपीओ के समय को लेकर DIPAM सचिव का बड़ा बयान, सामने रखी पूरी योजना

यह भी पढ़ें: फ्रांस की ऑटो कंपनी Citroen कर रही है भारतीय बाजार में प्रवेश, अगले महीने लॉन्‍य करेगी नई SUV C5 Aircross

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement