विदेश जाने के लिए पासपोर्ट (Passport) सबसे अहम दस्तावेज होता है। यही कारण है कि पासपोर्ट बनवाने के लिए हमेशा मारामारी रहती है। पहले अपॉइंटमेंट लो, फिर लाइन में लगकर दस्तावेज जमा करो। लेकिन डिजिटल इंडिया के जमाने में अब इसकी जरूरत नहीं रह गई है। अब आप सरकारी ऐप डिजिलॉकर (DigiLocker) की मदद से पासपोर्ट बनवा सकते हैं। इस ऐप की मदद से पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको ओरिजिनल डॉक्यूमेंट अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी। इस ऐप के जरिए आप घर बैठे पासपोर्ट बनवाने के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं।
- पढ़ें- पेट्रोल डीजल पर लगातार दूसरे दिन राहत, ये रहीं आपके शहर में ताजा कीमतें
- पढ़ें- LPG तीसरी बार हुई महंगी, फरवरी में 75 रुपये बढ़ी कीमतें
केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने घोषणा है की कि ऐप यूजर्स को पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंटस को ले जाने की परेशानी से बचाएगा क्योंकि अब यूजर्स इसकी डिजिटल कॉपी दिखा कर पासपोर्ट बनवा सकेंगे। ऐसा होने से लोगों के समय की भी बचत होगी।
- पढ़ें- यहां FASTAG है बेकार! इस एप के बिना नहीं मिलेगी Yamuna Expressway पर एंट्री
- पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां
ये डॉक्यूमेंट हैं जरूरी
मौजूदा नियम के अनुसार पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको अपने साथ पहचान और पते के प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पैन सत्यापन रिकॉर्ड, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेंशन प्रमाण पत्र, बीमा पॉलिसी प्रमाण पत्र आदि लेकर जाने होते हैं। लेकिन नई व्यवस्था के बाद आपको इनमें से एक भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी।
- पढ़ें- भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल
- पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा
पासपोर्ट सेवा पर ऐसे करें डॉक्यूमेंट अपलोड
- पासपोर्ट सेवा में लॉग इन करें, अपनी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के सगमेंट में पहुंचे।
- सेल्फ-डिक्लेरेशन स्क्रीन पर आपको "प्रूफ़ ऑफ़ बर्थ" के सामने "ग्रांट डिजीलॉकर एक्सेस" मिलेगा।
- यहां आपको अपने मोबाइल नंबर, यूजर नेम या आधार कार्ड के साथ अपने DigiLocker में लॉगिन करना होगा।
- ओटीपी दर्ज करें और अपने डिजीलॉकर खाते तक पहुंचने के लिए पासपोर्ट सेवा को सहमति देनी होगी।
- आपको "ग्रांट डिजीलॉकर एक्सेस" ऑप्शन की जगह "डिजीलॉकर से प्राप्त करें" ऑप्शन दिखेगा।
- यहां आपको बताया जाएगा कि DigiLocker से दस्तावेज़ सफलतापूर्वक अपलोड किए जा चुके हैं।
- दस्तावेज़ आपके DigiLocker खाते में उपलब्ध नहीं है, तो यह दिखाएगा कि "चयनित दस्तावेज़ आपके DigiLocker खाते में मौजूद नहीं है।
DigiLocker पर कैसे अपलोड करें डॉक्यूमेंट
- DigiLocker में साइन अप के लिए अपना पूरा नाम अपने आधार कार्ड के हिसाब से, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर दर्ज करें।
- आपको अपने रजिस्टरड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा। इसे दर्ज करें और आप अपने डिजीलॉकर खाते में लॉग इन कर लें।
- ऐप पर आपको आपके ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर आपके पैन कार्ड से लेकर आपकी कक्षा बारहवीं की मार्कशीट तक, आपके पास कुछ भी अपलोड करने का विकल्प होगा।
- आप किसी विशेष दस्तावेज़ पर टैप करते हैं, तो आपको जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा जिसके बाद ऐप आपके डॉक्यूमेंट को fetch कर लेगा।
- उदाहरण के लिए दें कि अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपलोड करने के लिए, आपको अपना डीएल नंबर दर्ज करना होगा।