Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. जानना चाहते हैं कि कब और कहां हुआ है आपके आधार का इस्तेमाल, इस आसान तरीके से पाएं पूरी जानकारी

जानना चाहते हैं कि कब और कहां हुआ है आपके आधार का इस्तेमाल, इस आसान तरीके से पाएं पूरी जानकारी

UIDAI के द्वारा दिए गए इस विकल्प की मदद से आप जान सकेंगे कि आपके आधार का इस्तेमाल इससे पहले कब कब हुआ है। इसकी मदद से आप ये भी जान सकेंगे कि किसी ने आपके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं किया। शक होने पर आप अथॉरिटी को जानकारी दे सकते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: February 23, 2021 11:23 IST
जानिए कब कब हुआ आपके...- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

जानिए कब कब हुआ आपके आधार का इस्तेमाल

नई दिल्ली। आधार कार्ड एक बेहद अहम दस्तावेज है जो देश के नागरिकों के आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ का काम करता है। इसी वजह से देश में नागरिकों को दी जा रही अधिकांश सेवाओं को पाने के लिए या आवेदन के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। इसी वजह से कई बार लोगों को खुद नहीं पता होता है कि उन्होने कितनी बार आधार कार्ड का इस्तेमाल किया। वहीं लोगों को इस बात का भी डर होता है कि क्या उनके आधार नंबर का गलत इस्तेमाल तो नहीं है। ऐसे में आज हम आपको आधार का ऐसा फीचर बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप जान जाएंगे कि आपके आधार नंबर का गलत इस्तेमाल हुआ है या नहीं

क्या है ये खास फीचर

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी आधार नंबर धारकों के लिए एक खास विकल्प दिया है। ये विकल्प है ‘Aadhaar Authentication History’ का जिसमें आधार के हुए सभी इस्तेमाल की पूरी जानकारी दी हुई है। इस विकल्प के जरिए कोई भी जान सकता है कि उसके आधार का इस्तेमाल कब और कहां हुआ था। इसकी मदद से अगर कोई गड़बड़ी की आशंका हो तो उसकी जानकारी अथॉरिटी को दी जा सकती है।

कैसे उठाए इस विकल्प का फायदा

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं
  • मुख्य पेज पर My Aadhaar पेज को चुनें
  • My Aadhaar पेज पर Aadhaar Services में Aadhaar Authentication History’ का चुनाव करें
  • नया पेज खुलने पर आपको आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड भरना होगा जिसके बाद आप ओटीपी भेजने के विकल्प का चुनाव करें।
  • नए पेज पर आपको ऑथेंटिकेशन का विकल्प चुनना होगा, जिसमें ओटीपी, बायोमैट्रिक आदि विकल्प दिए होंगे।   
  • आपको समयसीमा और रिकॉर्ड की संख्या की भी जानकारी देनी होगी।
  • ओटीपी देने के साथ आपके सामने पूरा रिकॉर्ड आ जाएगा जिसमें समय और ऑथेंटिकेशन की तरीके की जानकारी होगी। हालांकि ये विकल्प किस कंपनी, सेवा या एजेंसी के लिए इस्तेमाल किया गया इसकी जानकारी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: पीएम सम्मान निधि से जुड़ी हर मुश्किल होगी दूर, जानिए क्या है नई समाधान योजना   

यह भी पढ़ें: Heranba Industries IPO: बाजार में कमाई का मौका, जानिए इश्यू से जुड़ी अहम बातें

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement