Key Highlights
- सर्किल रेट प्रॉपर्टी की वह न्यूनतम वैल्यूू होती है, जिसपर उसे नए मालिक के नाम पर रजिस्टर किया जाता है।
- सर्किल रेट किसी भी जगह के उचित मूल्य को दर्शाता है।
- रेट को राज्य सरकार तय करती है और समय-समय पर इसमें संशोधन करती है।
- सर्किल रेट्स में बदलाव मार्केट प्राइस पर तुरंत असर नहीं डालते, जो कि मांग और आपूर्ति से चलती है।