Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. यहां मिल रहे हैं टीवी, फ्र‍िज, वॉशिंग मशीन बहुत सस्‍ते, 1 रुपए में घर ले जा सकते हैं चीजें

यहां मिल रहे हैं टीवी, फ्र‍िज, वॉशिंग मशीन बहुत सस्‍ते, 1 रुपए में घर ले जा सकते हैं चीजें

ऑफलाइन रिटेल स्‍टोर विजय सेल्‍स ने दशहरा और दिवाली के त्‍योहार पर रोशनी जिंदगी के नाम से स्‍पेशल डील की पेशकश की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 19, 2018 16:47 IST
vijay sales
Photo:VIJAY SALES

vijay sales

नई दिल्‍ली। ऑफलाइन रिटेल स्‍टोर विजय सेल्‍स ने दशहरा और दिवाली के त्‍योहार पर रोशनी जिंदगी के नाम से स्‍पेशल डील की पेशकश की है। इस पेशकश के दौरान उपभोक्‍ताओं को कम ईएमआई, ग्रेट एक्‍सचेंज ऑफर्स और जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा के साथ ही भारी डिस्‍काउंट भी दिया जा रहा है।

आपको बता दें कि विजय सेल्‍स के रिटेल स्‍टोर्स दिल्‍ली, गुरुग्राम, नोएडा, इंद्रापुरम, फरीदाबाद, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में हैं। ये स्‍टोर सुबह 10 बजे से खुल जाते हैं। विजय सेल्‍स ने अपने सभी शोरूम पर मोबाइल से लेकर लैपटॉप और टीवी से लेकर एसी तक सभी पर भारी डिस्‍काउंट की पेशकश की है।

यहां आप सोनी का 32इंच एलईडी टीवी केवल 1 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको 2,666 रुपए 9 ईएमआई में भुगतान करना होगा। इस टीवी की कीमत वैसे 25,900 रुपए है, लेकिन ऑफर के तहत इसे 23,990 रुपए में बेचा जा रहा है। इसी प्रकार आप यहां वाइज का 43 इंच का 4के अल्‍ट्रा एचडी एलईडी टीवी मात्र 28,990 रुपए में खरीद सकते हैं, जिसकी वास्‍तविक कीमत 40,000 रुपए है।

विजय सेल्‍स के शोरूम पर सभी बड़े ब्रांड के होमएप्‍लाएंसेज उपलब्‍ध हैं। रोशनी जिंदगी ऑफर के तहत डायरेक्‍ट कूल रेफ्रि‍जरेटर पर 4,000 रुपए तक, साइड-बाई-साइड रेफ्रि‍जरेटर पर 25,000 रुपए तक, फ्रॉस्‍ट फ्री रेफ्रि‍जरेटर पर 8,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है।

वॉशिंग मशीन की बात करें तो यहां टॉप लोड वॉशिंग मशीन पर 5,500 रुपए तक, फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन पर 7,000 रुपए तक का डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन पर 3,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। इसी प्रकार कन्‍वेक्‍शन माइक्रोवेव ओवन पर यहां 5,000 रुपए तक की और एयर कंडीशनर पर 16,000 रुपए तक की भारी छूट दी जा रही है।

होम एप्‍लाएंसेज के अलावा आप यहां से मोबाइल और लैपटॉप भी खरीद सकते हैं। यहां रेडमी नोट 5 प्रो का 4जीबी रैम व 64जीबी रोम वेरिएंट 12,999 रुपए में बेचा जा रहा है। रेडमी वाई2 को आप 10,990 रुपए में अपना बना सकते हैं। एची और लेनोवो के लैपटॉप भी यहां डिस्‍काउंट के साथ ही किफायती डाउन पेमेंट और आसान ईएमआई पर उपलब्‍ध कराए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement