मुंबई। अगर आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और आगामी त्योहारी सीजन या उसके बाद यात्रा के लिए हवाई टिकट बुक कराना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। होटल और हवाई टिकट बुकिंग की सेवा मुहैया कराने वाली वेबसाइट गोइबोबो HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को फ्लाइट और होटल बुकिंग पर भारी डिस्काउंट और कैशबैक दे रही है। यह ऑफर सिर्फ 20 सितंबर यानि बुधवार तक ही दिया जाएगा।
HDFC बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उसके क्रेडिट कार्ड धारक अगर बुधवार तक गोइबोबो की वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए घरेलू फ्लाइट की बुकिंग कराते हैं और किराया 5,000 रुपए से लेकर 7500 रुपए के बीच है तो बुंकिंग 1000 रुपए डिस्काउंट और साथ में 1000 रुपए कैशबैक दिया जाएगा। इसी तरह किराया अगर 7501 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक है तो 1250 रुपए के डिस्काउंट के साथ 1250 रुपए कैशबैक मिलेगा। वहीं किराया अगर 10,000 रुपए से ऊपर है तो 1500 रुपए के कैशबैक के साथ 1500 रुपए डिस्काउंट दिया जाएगा।
टिकट अगर अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए बुक किया जाता है और किराया 25,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए के बीच है तो 2500 रुपए के डिस्काउंट के साथ 2500 रुपए कैशबैक मिलेगा। इसी तरह किराया 40,001 रुपए से लेकर 80,000 रुपए के बीच है तो 4000 रुपए डिस्काउंट के साथ 4,000 रुपए कैशबैक दिया जा रहा है और किराया 80,000 रुपए से ऊपर है तो 7500 रुपए के डिस्काउंट के साथ 7500 रुपए कैशबैक दिया जा रहा है। इन सभी डिस्काउंट और कैशबैक को हासिल करने के लिए बुकिंग के समय HDFCF कोड भरना होगा।