Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. HDFC बैंक ने RTGS और NEFT से ऑनलाइन पैसा भेजना किया नि:शुल्‍क, नया नियम 1 नवंबर से हुआ प्रभावी

HDFC बैंक ने RTGS और NEFT से ऑनलाइन पैसा भेजना किया नि:शुल्‍क, नया नियम 1 नवंबर से हुआ प्रभावी

निजी क्षेत्र के HDFC बैंक ने RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) और NEFT के जरिए किए जाने वाले लेनदेन को एक नवंबर से नि:शुल्क कर दिया है।

Manish Mishra
Published on: November 07, 2017 15:07 IST
HDFC बैंक ने RTGS और NEFT से ऑनलाइन पैसा भेजना किया नि:शुल्‍क, नया नियम 1 नवंबर से हुआ प्रभावी- India TV Paisa
HDFC बैंक ने RTGS और NEFT से ऑनलाइन पैसा भेजना किया नि:शुल्‍क, नया नियम 1 नवंबर से हुआ प्रभावी

नई दिल्ली निजी क्षेत्र के HDFC बैंक ने RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) और NEFT के जरिए किए जाने वाले लेनदेन को एक नवंबर से नि:शुल्क कर दिया है। वहीं बैंक ने चैक के जरिए लेनदेन के लिए विभिन्न शुल्कों को अगले महीने से बढ़ाने की घोषणा की है। बैंक ने एक सूचना में कहा है कि उसके ग्राहकों को RTGS व NEFT के जरिए ऑनलाइन लेनदेन पर एक नवंबर से कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

अभी ग्राहकों को RTGS के जरिए 2-5 लाख रुपए तक के ऑनलाइन लेनदेन पर 25 रुपए एका शुल्क देना पड़ता था। वहीं NEFT के जरिए पांच लाख रुपए से अधिक धन भेजने पर 50 रुपए का शुल्क लागू था। ऑनलाइन NEFT पर लेनदेन पर 10,000 रुपए से कम राशि पर 2.5 रुपए, 10001 एक लाख रुपए के लिए पांच रुपए व 1-2 लाख रुपए के लिए 15 रुपए का शुल्क था।

बैंक का कहना है कि बैंक शाखा के जरिए NEFT या RTGS लेनदेन पर शुल्क लागू होगा। बैंक ने कहा है, ‘NEFT/RTGS ऑनलाइन शुल्कों में उक्त बदलाव सभी खुदरा बचतों, वेतनभागी व अप्रवासी ग्राहकों के लिए एक नवंबर 2017 से लागू हो गया है।

चेक बुक के बारे में बैंक ने कहा है कि ग्राहक को एक साल में 25 पन्नों की एक ही चैकबुक नि:शुल्क मिलेगी। अतिरिक्त चैकबुक 25 पन्ने के लिए 75 रुपए का शुल्क अपरिवर्तित रखा गया है। खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने की स्थिति में चैक डिसऑनर होने पर 500 रुपए (प्रत्येक) का जुर्माना लगेगा। चेक भुगतान हुए बिना ही लौटने पर शुल्क राशि को 100 रुपए से बढ़ाकर 200 रुपए कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : ट्रेन हुई लेट तो SMS से मिल जाएगी सूचना, राजधानी और शताब्दी के यात्रियों के लिए रेलवे ने शुरू की सुविधा

यह भी पढ़ें : सिर्फ 999 में इंडिगो का हवाई टिकट, ATR जहाज से उड़ान कोई भी टिकट 2000 से ऊपर नहीं

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement