Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति, हायर ने पेश किया सेल्‍फ क्‍लीन तकनीक से लैस इन्‍वर्टर एसी

प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति, हायर ने पेश किया सेल्‍फ क्‍लीन तकनीक से लैस इन्‍वर्टर एसी

चीन की दिग्‍गज होम एप्‍लायंस कंपनी हायर ने नया इन्‍वर्टर एसी लॉन्‍च किया है। जो कि सेल्‍फ क्‍लीन तकनीक से लैस है। यह तकनीक कमरे की हवा को स्‍वच्‍छ और सेहतमंद बनाती है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: April 15, 2018 16:55 IST
Heier- India TV Paisa

Heier

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली जैसे महानगरों में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए घरों में एयर प्‍यूरिफायर लगाना बेहद जरूरी हो गया है। लेकिन इस जरूरत ने आम आदमी के लिए एक खर्च भी बढ़ा दिया है। एयर प्‍यूरिफायर की साफ सफाई, इसे चलाने का खर्च, छोटे घरों में इसे रखने के लिए अलग जगह जैसी कुछ बेसिक मुश्किलें हैं जो कि जिसके चलते सेहत के लिए लाभपूर्ण होने के बावजूद लोग इसे लेने से कतराते हैं।

लेकिन अब इसका उपाय आ गया है। अब आपका एसी ही आपके लिए घर में साफ हवा का इंतजाम करेगा। चीन की दिग्‍गज होम एप्‍लायंस कंपनी हायर ने नया इन्‍वर्टर एसी लॉन्‍च किया है। जो कि सेल्‍फ क्‍लीन तकनीक से लैस है। यह तकनीक कमरे की हवा को स्‍वच्‍छ और सेहतमंद बनाती है।

कंपनी के मुताबिक सामान्‍य एसी जब लंबे समय तक चता है तब इसके इवेपोरेटर पर धूल जमा हो जाती है। रेगुलर फिल्‍टर क्‍लीनिंग कामचलाऊ होती है। इसमें अच्‍छी तरह से साफ सफाई नहीं हो पाती है। इसके जवाब में हायर अपनी पेटेंटेड सेल्‍फ क्‍लीन टेक्‍नोलॉजी लेकर आया है। जो कि हवा में वेपर को कैप्‍चर करती है और इसे इवेपोरेटर कॉयल के बीच फ्रीज करती है। क्‍योंकि वेपर फ्रीज होकर बर्फ में बदल जाता है और इससे इवेपोरेटर कॉयल में धल और कीटाणु चिपकने लगते हैं। जब यह बर्फ कंडेंस होने के बाद पिघलती है तो जमी धूल इसके साथ बाहर आ जाती है और इवेपोरेटर साफ हो जाता है।

कंपनी इस समय एसी पर कुछ खास ऑफर भी चला रही है। कंपनी 999 रुपए में 4 साल की एक्‍सटेंडेड वॉरंटी और स्‍टैंडर्ड इंस्‍टॉलेशन फ्री में दे रही है। इसके साथ ही बजाज फिनसर्व, कैपिटल फर्स्‍ट, एडीबी और एडीएफसी बैंक की ओर से जीरो प्रोसेसिंग फीस जैसे ऑफर भी चला रही है। कंपनी की एक्‍सपर्ट सीरीज़ की बात करें तो यह भारत में अब तक का सबसे एडवांस फीचर वाला एसी है जिसमें आप 65 फीसदी तक बिजली की बचत कर सकते हैं। वहीं स्‍पीड सीरीज में आप 1 मिनट की फास्‍ट कूलिंग जैसे फीचर प्राप्‍त कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement