Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. देश के 1,000 रेलवे स्‍टेशन और बस अड्डों पर खुलेंगे जन औषधि स्‍टोर, सरकार ने बनाई नई योजना

देश के 1,000 रेलवे स्‍टेशन और बस अड्डों पर खुलेंगे जन औषधि स्‍टोर, सरकार ने बनाई नई योजना

सरकार की देशभर में लगभग 1,000 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि स्‍टोर खोलने की योजना है ताकि लोगों को किफायती दाम पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जा सके।

Abhishek Shrivastava
Published : May 12, 2017 19:15 IST
देश के 1,000 रेलवे स्‍टेशन और बस अड्डों पर खुलेंगे जन औषधि स्‍टोर, सरकार ने बनाई नई योजना
देश के 1,000 रेलवे स्‍टेशन और बस अड्डों पर खुलेंगे जन औषधि स्‍टोर, सरकार ने बनाई नई योजना

नई दिल्‍ली। सरकार की देशभर में लगभग 1,000 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि स्‍टोर खोलने की योजना है ताकि आम जनता को गुणवत्ता वाली दवाएं किफायती दाम पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जा सके।

विभिन्न राज्यों में इस तरह के स्टोर बस अड्डों पर भी खोलने की योजना है। सरकार जन औषधि स्‍टोर खोलने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं कि रोगियों के हित में डॉक्टर केवल जेनरिक दवाएं ही लिखें।

उन्‍होंने कहा कि जन औषधि केंद्रों पर अच्‍छी गुणवत्‍ता की दवा उपलब्‍ध हो यह सुनिश्चित करने के लिए केवल वही कंपनियां आपूर्ति कर सकती हैं, जो विश्‍व स्‍वास्‍थय संगठन द्वारा प्रमाणित अच्‍छा काम करती हैं। भारत में 10,000 दवा कंपनियों में से केवल 1400 के पास डब्‍ल्‍यूएचओ जीएमपी प्रमाण पत्र है और केवल वही टेंडर प्रक्रिया में हिस्‍सा ले सकती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement