Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Google के एंड्रॉयड ऐप पर ऑफलाइन सर्च का आया फीचर, नेटवर्क कमजोर होने पर भी देगा नतीजे

Google के एंड्रॉयड ऐप पर ऑफलाइन सर्च का आया फीचर, नेटवर्क कमजोर होने पर भी देगा नतीजे

Google ने अपने एंड्रॉयड ऐप में ऑफलाइन सर्च का नया फीचर जोड़ा है। यह फीचर कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्रों के लिए काफी मददगार है।

Manish Mishra
Published on: January 19, 2017 15:46 IST
Google के एंड्रॉयड ऐप पर ऑफलाइन सर्च का आया फीचर, नेटवर्क कमजोर होने पर भी देगा नतीजे- India TV Paisa
Google के एंड्रॉयड ऐप पर ऑफलाइन सर्च का आया फीचर, नेटवर्क कमजोर होने पर भी देगा नतीजे

नई दिल्‍ली। Google ने अपने एंड्रॉयड ऐप में ऑफलाइन सर्च का नया फीचर जोड़ा है। यह फीचर कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्रों के लिए काफी मददगार है। इसकी मदद से यूजर नेटवर्क कमजोर होने की स्थिति में सर्च को स्टोर कर सकेंगे। अगर यूजर ऑफलाइन है तो Google ऐप सर्च कीवर्ड को स्टोर कर लेगा। कनेक्शन फिर से मिल जाने के बाद सर्च के परिणाम Google पर दिखने लगेंगे।

यह भी पढ़ें : दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स वाला Xiaomi Redmi Note 4 हुआ लॉन्च, सबसे महंगेे वैरिएंट की कीमत 13,000 रुपए

तस्‍वीरों में देखिए Google की ड्राइवरलेस कार

google driverless car

indiatvpaisagooglecar (6)IndiaTV Paisa

indiatvpaisagooglecar (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisagooglecar (4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisagooglecar (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisagooglecar (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisagooglecar (5)IndiaTV Paisa

ऐसे काम करता है Google का नया फीचर

  • मान लीजिए कि आप कमजोर नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले इलाके में हैं और किसी चीज के बारे में Google पर सर्च नहीं कर पा रहे हैं।
  • कमजोर कनेक्टिविटी के कारण Google कई बार कोई परिणाम नहीं दिखाता है, या बार-बार पेज डाउनलोड करने की कोशिश करता है।
  • ऐसी स्थिति में आप सर्च करने का विचार छोड़ देते हैं। कनेक्टिविटी मिल जाने के बावजूद इसके बारे में भूल जाते हैं।
  • इस परिस्थिति से बचाने के लिए Google ऑफलाइन सर्च फीचर अब सर्च किए गए कीवर्ड को स्टोर कर लेगा।
  • यह नए सेक्शन मैनेज सर्चेज में स्टोर होगा। आप जैसे ही ऑनलाइन आएंगे, Google ऐप अपने आप ही आखिरी कीवर्ड को सर्च कर लेगा।
  • यह फीचर Google ऐप के लेटेस्ट 6.9.37 वर्ज़न में उपलब्ध है। इसे Google प्ले स्‍टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : शाओमी के अब तक के सबसे पावरफुल स्‍मार्टफोन Mi 6 के होंगे तीन वैरिएंट, जानिए स्‍पेसिफिकेशंस और कीमतें

Google के अनुसार

Google ऐप अब बैकग्राउंड में जांचता रहेगा कि कनेक्शन कब उपलब्ध हुआ है। जांच करने के बाद आपको सर्च रिजल्ट दिखा देगा।

अब ऐप आपको नोटिफिकेशन भेजेगा कि आपका सर्च के परिणाम मिल गए हैं और यह ऐप में डिस्प्ले होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement