नई दिल्ली। जहां अधिकांश बैंकों के बचत बैंक खातों पर मिलने वाला ब्याज अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है, वहीं देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने उपभोक्ताओं के लिए सामान्य बचत खाते की तुलना में अधिक ब्याज के लिए एक अनोखी पेशकश की है। यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए है, जो अपने बचत खाते में बहुत अधिक राशि रखते हैं। वर्तमान में एसबीआई उपभोक्ताओं को उनके बचत खाता शेष पर 2.70 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है।
एसबीआई का सेविंग्स प्लस अकाउंट (SBI Savings Plus Account) एक विशेष बचत खाता है, जो उपभोक्ताओं को अपने बचत खाता में जमा राशि पर उच्च ब्याज दर हासिल करने में मदद कर सकता है। एसबीआई सेविंग्स प्लस अकाउंट मल्टी ऑप्शन डिजोजिट स्कीम (एमओडीएस) के साथ लिंक है, जहां बचत बैंक खाता से अनिवार्य सीमा के अतिरिक्त धन को ऑटोमैटिकली टर्म डिपोजिट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। यह ट्रांसफर 1000 रुपये के मल्टीपल में किया जाता है। एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस टर्म डिपोजिट स्कीम की अवधि 1 साल से लेकर 5 साल तक है। ग्राहकों को इस फिक्स्ड डिपोजिट के बदले लोन लेने की भी सुविधा मिलेगी।
एसबीआई सेविंग्स प्लस अकाउंट एक फ्लेक्सी फिक्स्ड डिपोजिट अकाउंट की तरह काम करता है, जहां बचत खाते में सीमा से अधिक जमा धन को फिक्स्ड डिपोजिट में ट्रांसफर कर दिया जाता है, जहां सामान्य बचत खाते की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है। बचत खाते में जमा शेष तय सीमा से कम होने की स्थिति में, फिक्स्ड डिपोजिट से उतनी राशि को वापस अकाउंट में ऑटोमैटिकली ट्रांसफर कर दिया जाता है।
एसबीआई सेविंग्स प्लस अकाउंट की प्रमुख विशेषताएं:
- डिपोजिट की अवधि 1-5 वर्ष तक
- मोबाइल बैंकिंग
- एटीएम कार्ड
- इंटरनेट बैंकिंग
- एसएमएस अलर्ट
- एमओडी जमा पर लोन उपलब्ध
- एमओडी के लिए ट्रांसफर हेतु न्यूनतम तय सीमा- 35000 रुपये
- एक बार में एमओडी में ट्रांसफर के लिए न्यूनतम राशि 10,000 रुपये
- 25 फ्री चेक लीव्स प्रति वर्ष। अतिरिक्त चेक को उपभोक्ता द्वारा तिमाही औसत शेष राशि के आधार पर शुल्क के साथ जारी किया जाएगा।
- इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से खातों के बीच धन ट्रांसफर किया जा सकता है।
- अधिकतम बैलेंस की कोई सीमा नहीं
- लेनदेन को रिकॉर्ड करने के लिए एक पासबुक जारी की जाती है। शुल्क के भुगतान पर डुप्लीकेट पासबुक को जारी किया जा सकता है। स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट को ईमेल के जरिये भेजा जाता है।
- मंथली एवरेज बैलेंस निल
यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला इस कंपनी में करने जा रहे हैं बड़ा निवेश, आम जनता को होगा फायदा
यह भी पढ़ें: मारुति ग्राहकों के लिए बुरी खबर, swift के साथ CNG वाहन हुए आज से इतने महंगे
यह भी पढ़ें: Ola ने अपने इलेक्ट्रिक-स्कूटर को लेकर किया बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च किया खास एयर पंप, सिर्फ 11 मिनट में फुल कर सकता है 2 कारों के टायर