नई दिल्ली: सोने की कीमत को लेकर बड़ी खबर है। सोने की कीमत में 8642 रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। अगर आप भी सोना खरीदना चाहते है तो इस समय सोना खरीदना अच्छा विकल्प हो सकता है। दरअसल यह गिरावट सोने की ऑल टाइम हाई कीमत जो अगस्त 2020 में 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी और आज 47,552 रुपए है के अंदर के बाद दर्ज की गई है।
सोने की कीमत आज 81 रुपए घटकर प्रति 10 ग्राम 47,552 रुपए हो गई है। इसके अलावा मंगलवार को भी सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई थी। वैश्विक स्तर पर कीमतों धातुओं के दाम में कमी के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 212 रुपये घटकर 47,308 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी थी। इससे पिछले कारोबारी दिन में सोने का बंद भाव 47,520 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था। चांदी भी इस दौरान 973 रुपये घटकर 70,646 रुपये प्रति किलो रह गई। पिछले सत्र में यह 71,619 रुपये पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घाटे के साथ 1,834 डालर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 27.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी बांड बाजारों में तेजी आने और डॉलर के मजबूत होने से सोने के दाम पर दबाव रहा।’’
कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने में गिरावट निवेशकों और खरीदारों के लिए अच्छा मौका है क्योंकि इसमें आगे तेजी रहने की उम्मीद है। उनका कहना है कि सोने में पिछले कुछ दिनों से तेजी आ रही है और यह 48,000 रुपये के आसपास कुछ गिरावट की उम्मीद की जा रही थी। उनका कहना है कि मिड टर्म में यह 52,000 रुपये और लॉन्ग टर्म में 60,000 रुपये तक जा सकता है। इसी तरह चांदी की कीमत मिड टर्म में 76000 रुपये तक जा सकती है जबकि लॉन्ग टर्म में यह 85,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है।