Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. GoAir ने की 2020 के स्‍वागत की शानदार तैयारी, मिलेगा 1420 रुपए में हवाई सफर का मौका

GoAir ने की 2020 के स्‍वागत की शानदार तैयारी, मिलेगा 1420 रुपए में हवाई सफर का मौका

इस अवधि के दौरान बुक किए जाने वाले टिकटों पर 14 जनवरी 2020 से 31 जुलाई 2020 तक 24 शहरों में फैले हुए गोएयर के समूचे नेटवर्क में आपके पसंदीदा स्थलों तक हवाई यात्रा की जा सकेगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 03, 2019 18:18 IST
GoAir to usher in the new decade 2020 with fanfare- India TV Paisa
Photo:GOAIR

GoAir to usher in the new decade 2020 with fanfare

नई दिल्‍ली। भारत की सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइन गोएयर ने 2020 के नए दशक में धूमधाम के साथ प्रवेश करने के लिए एक शानदार ऑफर की पेशकश की है। इस ऑफर के तहत 3 से 8 सितंबर, 2019 तक टिकटों की एक खास सेल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किराये की शुरुआत 1420 रुपए से होगी।

इस अवधि के दौरान बुक किए जाने वाले टिकटों पर 14 जनवरी 2020 से 31 जुलाई 2020 तक 24 शहरों में फैले हुए गोएयर के समूचे नेटवर्क में आपके पसंदीदा स्थलों तक हवाई यात्रा की जा सकेगी। 2020 की यह पहल ग्राहकों को शीघ्र बुकिंग करने का जरूरी संदेश देने के साथ हवाई यात्रा सस्ती बनाने के लिए गोएयर के प्रयासों का ऐलान है।

2020 का जश्न मनाने के लिए गोएयर ने सभी सेक्टरों के लिए ऐसे किराए की शुरूआत की है, जिसकी राशि के अंतिम दो अंक 20 होंगे। गोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा कि हम भारतीय लोग अपने वैश्विक समकक्षों की तर्ज पर चलने लगे हैं, जैसे कि छुट्टियों पर जाने की योजनाएं 120 से 180 दिन पहले बनाने लगे हैं। यह देखकर खुशी होती है कि अग्रिम योजना बनाने के लाभों को अच्छी तरह से समझा जा रहा है और ग्राहक लंबी अवधि के निर्णय लेने के लिए तैयार हैं।

इस सेल में दिल्‍ली से लखनऊ का टिक 1420 रुपए में, दिल्‍ली से नागपुर 1520 रुपए, दिल्‍ली से अहमदाबाद 1920 रुपए, दिल्‍ली से मुंबई 2120 रुपए, दिल्‍ली से रांची 2200 रुपए, दिल्‍ली से पटना 2220 रुपए, दिल्‍ली से जम्‍मू 2320 रुपए, दिल्‍ली से कोलकाता 2420 रुपए और दिल्‍ली से हैदराबाद 2520 रुपए में जा सकते हैं।   

गोएयर 24 घरेलू गंतव्यों के लिए उड़ानें संचालित करती है, जिनमें अहमदाबाद, बागडोगरा, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता, कन्नूर, लेह, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, पोर्ट ब्लेयर, पुणे, रांची और श्रीनगर शामिल हैं। इसकी 300 से ज्यादा दैनिक उड़ानें संचालित होती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement