नई दिल्ली। एयर एशिया, इंडिगो और स्पाइसजेट के बाद घरेलू बजट एयरलाइंस कंपनी गोएयर (GoAir) पैसेंजर्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। इसके तहत पैसेंजर्स 736 रुपए (सभी टैक्स सहित) की शुरुआती कीमत पर हवाई टिकट खरीद सकते हैं। यह ऑफर गोएयर के सभी रूट्स के लिए है। इससे पहले स्पाइसजेट ने सोमवार को “स्पाइसी एनुअल सेल” पेश किया था।
कब तक होगी बुकिंग, कब कर पाएंगे यात्रा
- GoAir की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक आप 21 नवंबर से 24 नवंबर के बीच टिकट बुक कर सकते हैं।
- ऐसे में टिकट बुक करने के लिए आपके पास सिर्फ आज रात और कल तक का वक्त है।
- इस दौरान बुक किए गए टिकट पर 9 जनवरी से 31 मार्च 2017 तक यात्रा की जा सकेगी।
तस्वीरों में देखिए पूरा ऑफर
GoAir Fly Smart
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
पुराने नोट से भी हो रही है टिकट बुकिंग
- सरकार के नोटबंदी को समर्थन देने के लिए GoAir ने पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट से बुकिंग करने का फैसला किया है।
- आप 24 नवंबर आधी रात तक पुराने नोट से टिकट बुक कर सकते हैं।
- हालांकि, पुराने नोट से बुक की गई टिकट को कैंसिल नहीं कराया जा सकता है।
- टिकट कंपनी की वेबसाइट, टिकट काउंटर्स, कॉल सेंटर और ट्रेवल एजेंट्स के जरिए टिकट बुक की जा सकती है।
ऑफर के नियम एवं शर्तें
- पहले-आओ, पहले-पाओ के तहत सीटें दी जाएंगी।
- ग्रुप बुंकिग के लिए यह ऑफर काम नहीं करेगा
- किसी अन्य ऑफर के साथ इसे नहीं जोड़ा जा सकता है।
- गोएयर आपको बिना बताए कभी भी ऑफर को खत्म कर सकती है।