![चुनिंदा हवाई मार्गों पर गोएयर ने दी भारी छूट, सिर्फ 312 रुपए में करें इन शहरों की हवाई यात्रा](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
मुंबई। घरेलू विमानन कंपनी गोएयर ने हवाई यात्रियों को सस्ते हवाई सफर का तोहफा दिया है। कंपनी ने दिल्ली, कोच्चि और बेंगलुरु सहित 7 शहरों के लिए शुरू की गई पेशकश में एक तरफ यात्रा का शुरुआती किराया 312 रुपए रखा है। विमानन कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत टिकट बुकिंग 24 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक चलेगी।
इससे एक दिसंबर से अगले साल 28 अक्टूबर के बीच यात्रा की जा सकती है। टिकट की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। वाडिया समूह द्वारा संचालित विमानन कंपनी ने विशेष बिक्री पेशकश से अपने मुख्यालय मुंबई को बाहर रखा है।
इस विशेष पेशकश के तहत टिकट किराए में टैक्स शामिल नहीं है। कंपनी ने कहा कि यह विशेष किराया नई दिल्ली, कोच्चि, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद और लखनऊ मार्ग पर उपलब्ध है। बुकिंग शुक्रवार से शुरू हुई है और 29 नवंबर तक चलेगी। ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए गोएयर की वेबसाइट पर जाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : वोडाफोन ने जियो की दी कड़ी टक्कर, 199 रुपए में दे रही है अनलिमिटेड कॉल और 28GB डाटा
यह भी पढ़ें : एयरसेल 88 रुपए में दे रही है अनलिमिटेड कॉल्स और 1GB डाटा, लॉन्च किए तीन नए प्लान