Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. एयरएशिया के बाद गोएयर का ऑफर, मात्र 611 रुपए में हवाई सफर करने का मौका

एयरएशिया के बाद गोएयर का ऑफर, मात्र 611 रुपए में हवाई सफर करने का मौका

GoAir अपनी 11वीं सालगिरह पर 611 रुपए (बेस फेयर, फ्यूल सरचार्ज) में एयर टिकट दे रही है। ऑफर ते तहत आप 8 नवंबर तक टिकट बुक कर सकते हैं।

Dharmender Chaudhary
Updated : November 04, 2016 21:05 IST
नई दिल्ली। एयरएशिया के बाद बजट एयरलाइन कंपनी गोएयर (GoAir) धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी अपनी 11वीं सालगिरह पर 611 रुपए (बेस फेयर, फ्यूल सरचार्ज) में एयर टिकट दे रही है। ऑफर ते तहत आप 8 नवंबर तक टिकट बुक कर सकते हैं। इस दौरान बुक किए गए टिकट पर 11 जनवरी से 11 अप्रैल 2017 तक यात्रा की जा सकती है। इसके अलावा कंपनी यात्रियों को कई प्रकार की विषेश छूट भी दे रही है।

इन रूट्स पर कर सकेंगे यात्रा

  • ऑफर के तहत आप दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, पटना, पुणे, कोलकाता और गोआ के लिए उड़ान भर सकते हैं।
  • बेंगलुरु से हैदराबाद तक की का किराया सारे टैक्स मिलाकर कुल 907 रुपए है।
  • इससे पहले एयरएशिया 899 रुपए में एयर टिकट देने की घोषणा की है।
  • टिकट बुक करने के लिए यहां करें क्लिक

टिकट बुक करने के नियम व शर्तें

  • इसका लाभ 4 नंवबर से 8 नवंबर तक ही लिया जा सकता है।
  • शुरुआती किराया 611 रुपए है। इसमें केवल बेस प्राइज और फ्यूल सरचार्ज शमिल है।
  • ऑफर के तहत 11 जनवरी 2017 से 11 अप्रैल 2017 के दौरान यात्रा की जा सकती है।
  • यह सेल डायरेक्ट फ्लाइट्स के लिए ही वैलिड होगी।
  • ऑफर के तहत खरीदी गई टिकटें रद्द कराने पर किसी तरह का रिफंड नहीं मिलेगा।
  • इसमें सिर्फ लिमिटेड सीट उपलब्ध हैं। ऑफर में ग्रुप डिस्काउंट नहीं मिलेगा।

तस्वीरों में देखिए पूरा ऑफर

GoAir 601

1 (106)IndiaTV Paisa

5 (93)IndiaTV Paisa

2 (97)IndiaTV Paisa

4 (97)IndiaTV Paisa

3 (98)IndiaTV Paisa

एक्सक्लूसिव ऑफर भी उपलब्ध

  • सस्ती टिकट के आलावा गोएयर कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर भी दी रही है।
  • हर 11वां ग्राहक एक मुफ्त टिकट जीतेगा।
  • प्रत्येक 111वें ग्राहक को सभी Lemon Tree Hotel में रुकने पर 40 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।
  • 1111 वें ग्राहक को रिटर्न टिकट व होटल में 2 रात 3 दिन का मुफ्त स्टे जीतने का मौका मिलेगा।
  • इसके साथ ही चुनिंदा 11 लकी ग्राहकों को Guess वॉच मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail