Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. नए साल के साथ होली और सक्रांति में 1100 रुपए से कम में करें हवाई सफर, गो एयर का ऑफर

नए साल के साथ होली और सक्रांति में 1100 रुपए से कम में करें हवाई सफर, गो एयर का ऑफर

टिकट अगर गो एयर की मोबाइल एप के जरिए बुक किया जाता है तो 10 प्रतिशत और डिस्काउंट दिया जाएगा, यानि अहमदाबाद से मुंबई के लिए सिर्फ 1096 रुपए लगेंगे

Written by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : December 12, 2017 12:09 IST
Go Air
Photo:GO AIR Go Air flight in less than Rs 1100 for Holi and Sakranti in New Year

नई दिल्ली। नए साल में अगर आप कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं तो निजी एयरलाइन कंपनी गो एयर के सस्ते ऑफर के जरिए कम किराए पर हवाई सफर कर सकते हैं। गो एयर ने 3 दिन के लिए ऑफर शुरू किया है जिसके तहत 12-15 दिसंबर के बीच टिकट बुक कराने पर बहुत कम किराए में हवाई टिकट बुक किया जा सकता है। इस ऑफर की खास बात यह है कि इसमें सभी टैक्स और किराया शामिल हैं। यानि यात्री को बताए गए किराए से ज्यादा पैसे नहीं चुकाने होंगे।

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 12-15 दिसंबर के बीच कुछ चुनिंदा हवाई रूट्स पर यह ऑफर दिया जा रहा है, इस ऑफर के तहत अहमदाबाद से मुंबई का किराया सिर्फ 1218 रुपए है और टिकट अगर गो एयर की मोबाइल एप के जरिए बुक किया जाता है तो 10 प्रतिशत और डिस्काउंट दिया जाएगा, यानि अहमदाबाद से मुंबई के लिए सिर्फ 1096 रुपए लगेंगे।

इसी तरह पुणे से बैंगलुरू का टिकट 1383 रुपए, बैंगलुरू से हैदराबाद का टिकट 1429 रुपए, हैदराबाद से बैंगलुरू का टिकट 1417 रुपए, चेन्नई से मुंबई 1856 रुपए, दिल्ली से श्रीनगर 1970 रुपए, दिल्ली से पटना 2238 रुपए, बागडोगरा से दिल्ली के लिए 2708 रुपए और चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर का टिकट 5378 रुपए का है। कुल मिलाकर 21 हावई रूट्स पर यह ऑफर लागू है। सभी रूट्स के लिए टिकट की बुकिंग अगर गो एयर की मोबाइल एप से की जाती है तो अतीरिक्त 10 फीसदी डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

ऑफर के तहत टिकट की बुकिंग 12-15 दिसंबर के बीच करना जरूरी है और उड़ान का समय 10 जनवरी से 31 मार्च 2018 के बीच होना चाहिए। यानि बैसाखी, सक्रांति और होली के त्योहारों में आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि गो एयर ने इस ऑफर में कुछ नियम और शर्तें भी रखी हुई हैं। हर उड़ान में कुछ चुनिंदा सीटों पर ही यह ऑफर लागू है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement