Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Gmail को लेकर हुआ बड़ा खुलासा: हैकर्स ऐसे पता लगा रहे है यूजर्स के यूजरनेम और पासवर्ड, ऐसे बचें

Gmail को लेकर हुआ बड़ा खुलासा: हैकर्स ऐसे पता लगा रहे है यूजर्स के यूजरनेम और पासवर्ड, ऐसे बचें

Gmail को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक हैकर्स ने इन नए तरीकों से कई Gmail यूजर्स के यूजरनेम और पासवर्ड पता कर लिए हैं।

Ankit Tyagi
Published on: January 19, 2017 11:41 IST
Gmail को लेकर हुआ बड़ा खुलासा: हैकर्स ऐसे पता लगा रहे है यूजर्स के यूजरनेम और पासवर्ड, ऐसे बचें- India TV Paisa
Gmail को लेकर हुआ बड़ा खुलासा: हैकर्स ऐसे पता लगा रहे है यूजर्स के यूजरनेम और पासवर्ड, ऐसे बचें

नई दिल्ली। Google की मेल सर्विस Gmail को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स की एक टीम ने एक फिशिंग स्कैम का पता लगाया है, जिसकी मदद से हैकर्स ने कई Gmail यूजर्स के यूजरनेम और पासवर्ड पता कर लिए हैं। इन पासवर्ड के जरिए हैकर्स ने यूजर्स की कई प्राइवेट डॉक्युमेंट हासिल कर उन्हें बड़ा नुकसान पहुंचाया है। साइबर एक्सपर्ट्स कहना है कि जिस तरीके को हैकर इस्तेमाल कर रहे हैं, वह इतना इफेक्टिव है कि अनुभवी टेक्निकल यूजर्स भी गलती कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: एंड्रॉइड मालवेयर गूलीगन का अटैक, गूगल के 10 लाख अकाउंट्स के डेटा हुए चोरी

हैकर्स इस्तेमाल कर रहे हैं ये तरीके

  • साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि हैकर्स किसी असली वेबसाइट की हू-ब-हू नकल तैयार कर देते हैं।
  • यूजर्स असली और नकली का फर्क नहीं कर पाते और अपना यूजरनेम और पासवर्ड नकली वेबपेज में एंटर कर देते हैं।
  • ऐसा करते ही यूजरनेम और पासवर्ड का ऐक्सेस हैकर्स को मिल जाता है और वे असली अकाउंट को हैक कर लेते हैं।
  • इसके अलावा हैकर्स ट्रस्टेड कॉन्टैक्स के तौर पर टारगेट यूजर को ईमेल भेजते हैं।
  • इस ईमेल के साथ एक अटैचमेंट लगा होता है, जो आमतौर पर पीडीएफ फाइल के तौर पर दिखता है।
  • देखने में यह ईमेल एक सामान्य ईमेल की तरह दिखता है।
  • मगर इसके साथ आया अटैचमेंट दरअसल एक एम्बेडेड इमेज है, जिसे ऐसे तैयार किया गया है कि पीडीएफ फाइल की तरह नजर आए।

तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक

how to block Gmail ID

Untitled-1 (25)IndiaTV Paisa

Capture2 (9)IndiaTV Paisa

Capture3 (10)IndiaTV Paisa

capture4IndiaTV Paisa

अनुभवी टेक्निकल यूजर्स को हुआ नुकसान

  • ब्लॉग वेबसाइट WordPress के लिए सिक्यॉरिटी टूल बनाने वाली टीम WordFence के रिसर्चर्स ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए चेताया है कि इस फिशिंग स्कैम के जरिए बहुत सारे यूजर्स का जीमेल पासवर्ड हासिल करके उनका डेटा चुराया जा रहा है।
  • ब्लॉग में लिखा गया है कि इस स्कैम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अनुभवी टेक्निकल यूजर्स भी फंस रहे हैं।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

  • नियमित तौर पर बदलें अपना पासवर्ड
  • पब्लिक कंप्यूटर पर मेल का इस्‍तेमाल न करें
  • मेल से जुड़ी जानकारी किसी से शेयर न करें
  • हमेशा वेबसाइट का नाम ब्राउजर पर ही टाइप करें
  • कभी भी ईमेल में भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement