Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. रेलवे को दीजिए इनोवेटिव आइडिया, मिलेगा 12 लाख रुपए तक का ईनाम

रेलवे को दीजिए इनोवेटिव आइडिया, मिलेगा 12 लाख रुपए तक का ईनाम

रेलवे ने डिब्बों की यात्री क्षमता बढ़ाने, स्टेशनों पर नई डिजिटल क्षमता के विकास में लोगों से अपने विचार देने को कहा है। सरकार 12 लाख रुपए तक का ईनाम देगी।

Dharmender Chaudhary
Published on: December 19, 2016 12:12 IST
Contest: रेलवे को दीजिए इनोवेटिव आइडिया, मिलेगा 12 लाख रुपए तक का ईनाम- India TV Paisa
Contest: रेलवे को दीजिए इनोवेटिव आइडिया, मिलेगा 12 लाख रुपए तक का ईनाम

नई दिल्ली। रेलवे ने डिब्बों की यात्री क्षमता बढ़ाने, स्टेशनों पर नई डिजिटल क्षमता के विकास और निचले स्तर वाले प्लेटफॉर्म से ट्रेनों में आसानी से चढ़ने-उतरने के बारे में लोगों से अपने विचार देने को कहा है। विभाग ने प्रभावी तरीके से माल लादने और नई कमोडिटी के परिवहन के लिए वैगनों की नई डिजाइन समेत विभिन्न पहलुओं पर बेहतरीन अनूठे विचार के लिए नकद ईनाम की भी घोषणा की है।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस संदर्भ में रेलवे ने एक अभियान शुरू किया है जिसमें देश के सभी नागरिकों और तबकों से सुझाव मांगे गए हैं। देश के लगभग सभी नागरिकों के रेलवे के बारे में अपने व्यक्तिगत अनुभव हैं। इसीलिए उम्मीद है कि वे पूरे उत्साह के साथ इस अभियान में हिस्सा लेंगे।

ऐसे पा सकते हैं 12 लाख रुपए का ईनाम 

  • इस अभियान में लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे ने 12 लाख रुपए के छह पुरस्कारों की पेशकश की है।
  • रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट में घोषणा की थी कि इस संदर्भ में अभियान शुरू किया जाएगा।
  • रेलवे के अनुसार इसमें भाग लेने की प्रक्रिया, नियम एवं शर्तों, योग्यता, दिशानिर्देश के बारे में वेबसाइट इनोवेट डॉट माईगाव डॉट इन पर उपलब्ध है।
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।

तस्‍वीरों में देखिए भारत की लग्‍जरी ट्रेनों को

Luxury train in india

2 (36)IndiaTV Paisa

5 (28)IndiaTV Paisa

3 (34)IndiaTV Paisa

1 (43)IndiaTV Paisa

7 (9)IndiaTV Paisa

4 (32)IndiaTV Paisa

6 (18)IndiaTV Paisa

8 (9)IndiaTV Paisa

महंगी हो सकती है रेल यात्रा

  • रेल यात्रियों की जेब अब और ढीली हो सकती है।
  • रेलवे संसाधन जुटाने के लिए किरायों में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है।
  • इससे पहले वित्त मंत्रालय ने रेलवे के विशेष सुरक्षा कोष के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
  • प्रस्ताव के अनुसार ट्रैक को बेहतर करने और सिग्नल सिस्टम के उन्नयन अन्य सुरक्षा संबंधी उपायों के लिए सुरक्षा उपकर लगाया जाना था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement