Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Suhana Safar: घूमने के लिए निकलने से पहले करें बस एक SMS, मिलेगी टोल टैक्‍स से जुड़ी पूरी जानकारी

Suhana Safar: घूमने के लिए निकलने से पहले करें बस एक SMS, मिलेगी टोल टैक्‍स से जुड़ी पूरी जानकारी

टोल टैक्स से जुड़ी सारी जानकारी एक एसएमएस में पा सकते है। कार से एक शहर से दूसरे शहर जाने की प्‍लानिंग करते हैं तो टोल टैक्‍स के खर्च को जोड़ना भूल ही जाते हैं।

Surbhi Jain
Updated on: November 29, 2015 11:49 IST
Suhana Safar: घूमने के लिए निकलने से पहले करें बस एक SMS, मिलेगी टोल टैक्‍स से जुड़ी पूरी जानकारी- India TV Paisa
Suhana Safar: घूमने के लिए निकलने से पहले करें बस एक SMS, मिलेगी टोल टैक्‍स से जुड़ी पूरी जानकारी

नई दिल्‍ली। हम जब भी अपनी कार से एक शहर से दूसरे शहर जाने की प्‍लानिंग करते हैं तो हम सिर्फ दूरी के हिसाब से सिर्फ पेट्रोल या डीजल के खर्च का हिसाब ही लगाते हैं। लेकिन हम अक्‍सर इसमें सबसे अहम टोल टैक्‍स के खर्च को जोड़ना भूल ही जाते हैं। अक्‍सर देखा गया है कि करीब 200 से 300 किलोमीटर के सफर में हम कुल फ्यूल एक्‍सपेंस का 20 से लेकर 40 फीसदी तक टोल टैक्‍स में भुगतान कर देते हैं। वहीं कई बार टोल पर आपसे नॉर्मल टैक्‍स के अलावा कुछ ज्‍यादा पैसे भी वसूल लिए जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ट्रैवल शुरू करने से पहले ही टोल टैक्‍स से जुड़ी जानकारी हासिल कर लें। इंडिया टीवी पैसा की टीम आपको बता रही है कि कैसे आप सफर से पहले ही अपने पूरे खर्च का कैल्‍कुलेशन कर सकते हैं। साथ ही यह भी बताएंगे कि अल्‍टरनेटिव रूट्स का इस्‍तेमाल कर सेविंग भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Geopolitical Tensions: रूस के हवाई हमलों से बेअसर क्रूड ऑयल, भारत में सरकार से लेकर आम आदमी तक के लिए राहत की बात

एसएमएस के जरिये लीजिए टोल प्लाजा से संबंधित जानकारी

टोल रेट को मोबाइल पर चेक करने के लिए 56070 पर एसएमएस भेजें-
1. किसी राज्य के विशेष टोल प्लाजा की सूची और आईडी के लिए TIS < State Code>  < NH No. >
2. राज्य का कोड व्हिकल रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर दो करैक्टर का होना चाहिए जैसे कि दिल्ली के लिए DL, हरियाणा के लिए HR, तेलंगाना के लिए TS आदि।
3. इसके बाद आपके पास एसएमएस के जरिए टोल प्लाजा की पूरी सूची आईडी सहित आ जाएगी।
4. किसी विशेष टोल प्लाजा पर लागू टोल रेट के लिए  TIS < Toll Plaza ID .

इसके बाद टोल प्लाजा के टोल रेट एसएमएस के जरिये आपके पास आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें- FirstLook: हुंडई ने लॉस एंजेल्‍स ऑटो शो में लॉन्‍च की 2017 Elantra, देखिए कार की पहली झलक

वेबसाइट की मदद से जान सकते हैं अल्‍टरनेट रूट्स के टोल रेट

NHTIS पोर्टल से कई तरीकों से किसी भी विशेष टोल प्लाजा को ढू़ढ़ा जा सकता है। आप https://www.nhtis.org/tolllist.htm लिंक पर जाकर टोल प्‍लाजा की जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही https://www.nhtis.org/map.htm पर क्लिक कर आप टोल प्लाजा के नाम से या फिर किसी भी दो जगहों के बीच के राष्ट्रीय राजमार्ग को ढूढ सकते है। उदाहरण के तौर पर कार या जीप से दिल्‍ली से जयपुर जाते हैं तो आपके रास्‍ते में कुल 4 टोल प्लाजा पड़ेंगे। इसका एक तरफा टोल टैक्‍स 288 रुपए है।

वेबसाइट पर आपको मिलेंगी ये सब जानकारियां

  • टोल कलेक्शन का गजैट नोटिफिकेशन
  • ताजा टोल टैक्‍स की दरें
  • स्ट्रैच की जानकारी
  • हाईवे की टोलेबल लंबाई
  • टोल रेट और टोल रेट को लागू की गई तारीख
  • छूट (अगर कोई हुई है तो)
  • टोल प्लाजा के आस पास की सुविधाएं
  • प्रतिबंधित वाहनों की सूची
  • मासिक जांच पिपोर्ट
  • अन्य जानकरी जैसे कि हेल्पलाइन नंबर, नजदीकी पुलिस स्टेशन, प्रोजेक्ट डायरेक्टर की कॉन्टेक्ट डिटेल, नजदीकी अस्पताल आदि।

इसके अलावा पोर्टल पर रोज का औसतन ट्रैफिक, सकल टोल राजस्व की भी जानकारी होती है। रेट एक निश्चित अंतराल पर बदलते रहते हैं। इसलिए जरूरी है कि बदलाव के बाद किए गए रेट को चेक कर लें।

अनियमितता दिखने पर कैसे करें कंपलेंट

  • अगर आप कहीं भी टोल वसूली में या फिर ऑपरेशन संबंधित कोई भी शिकायत करना चाहते हैं तो की तरीकों से एनएचएआई को आगाह कर सकते हैं।
  • पोर्टल पर फीडबैक दें
  • एनएचएआई के टोल फ्री नंबर 1800-1160-62 पर शिकायत दर्ज करें
  • सड़क परिवाहन मंत्रालय के पोर्टल पर अपनी समस्या बताएं
  • NHTIS पोर्टल पर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर की जानकारी निकाल कर शिकायत दर्ज करें
  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में भ्रष्टाचार को उजागर करने पर 25,000 रुपए का नकद राशि का इनाम रखा गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement