Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. डाकघर से बनवाएं पैन, आधार या भरें मोबाइल का बिल, ये रही मिलने वाली सेवाओं की पूरी लिस्ट

डाकघर से बनवाएं पैन, आधार या भरें मोबाइल का बिल, ये रही मिलने वाली सेवाओं की पूरी लिस्ट

डाकघरों के जरिए एक ही जगह राज्य और केंद्र सरकार की 73 जनउपयोगी सेवाएं मिलेंगी, इसके साथ साथ आप यहां से मोबाइल बिल भी भर सकते हैं। सरकार इसके लिए देश भर के डॉकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित कर रही है। कई राज्यों में इनकी शुरुआत भी हो चुकी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: September 09, 2020 21:49 IST
डाक घरों के कॉमन...- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

डाक घरों के कॉमन सर्विस सेंटर में 73 सेवाएं

नई दिल्ली। अब आपके पड़ोस का डाक घर आपके लिए सरकारी और निजी सेवाओं को केंद्र बनने जा रहा है। डाकघरों के जरिए एक ही जगह राज्य और केंद्र सरकार की 73 जनउपयोगी सेवाएं मिलेंगी, इसके साथ साथ आप यहां से मोबाइल बिल भी भर सकते हैं। सरकार इसके लिए देश भर के डॉकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित कर रही है। कई राज्यों में इनकी शुरुआत भी हो चुकी है। यानि अब आपको किसी सरकारी योजना में आवेदन करने या कागजात पाने के लिए संबंधित दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप करीबी डॉकघर के कॉमन सर्विस सेंटर जाकर सेवा का पता कर सकते हैं। यहीं पर आपको सेवा मिलेगी ही, साथ ही आपके कई सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे। वहीं राज्य सरकारों की माने तो जिन शहरों या कस्बों में ऐसे कॉमन सर्विस सेंटर नहीं खुले हैं वहां जल्द ही इन्हें खोल दिया जाएगा।

 

कौन सी सर्विस देंगे कॉमन सर्विस सेंटर

नियमों के मुताबिक कॉमन सर्विस सेंटर कई कैटेगरी में सेवाएं देंगे इसमें

केंद्र और सरकार की योजनाएं

भारत बिल पे के जरिए बिलों का भुगतान

सर्विस सेंटर के जरिए फास्टैग सुविधा

पासपोर्ट और पैन कार्ड से जुड़ी सुविधा

सॉइल हेल्थ कार्ड और FASSI में फूड बिजनेस पार्टनर का रजिस्ट्रेशन

ई-डिस्ट्रिक्ट सुविधा

इलेक्शन कमीशन से जुड़ी सेवाएं।

 

आधार सेवाएं

-आधार कार्ड का प्रिंट, जानकारिय़ों का अपडेट, नामांकन, ई-केवाईसी एवं आधार कार्ड से जुड़ी अन्य सेवाएं

 

डिजिटल सेवा पोर्टल

-पैन कार्ड के लिए आवेदन सहित अन्य सेवाएं

-पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं

-स्वच्छ भारत अभियान

-सॉइल हेल्थ कार्ड

-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

-पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम

-FSSAI लाइसेंस के लिए आवेदन

-जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र

-पेंशन धारकों के लिए जीवन प्रमाण पत्र

-आयुष्मान भारत योजना

-पीएम श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना

-आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग

चुनाव संबंधित

-वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म -6

-नाम हटाने के लिए फॉर्म -7

-जानकारियों में बदलाव और सुधार के लिए फॉर्म8- 8A

-वोटर कार्ड का प्रिंट

मजदूरों के लिए

-सर्टिफिकेट

-रजिस्ट्रेशन

पेंशन

-नेशनल पेंशन स्कीम

-स्वाबलंबन अंशदान

रोजगार सेवा

-रजिस्ट्रेशन

-आवदेन पत्र भरने की सुविधा

अन्य ‘सरकार से नागरिकों’ की सेवाए

-सारथी

-ई-चालान

-ई-स्टैंप

-ई-वाहन

टूर और ट्रैवल

-हवाई जहाज का टिकट

-बस का टिकट

-ट्रेन का टिकट

फास्टैग

-खऱीद और टॉप-अप

-फास्टैग से जुड़ी अन्य सेवाएं

 

भारत बिल पेंमेंट सिस्टम

-मोबाइल पोस्टपेड

-डीटीएच

-पोस्टपेड लैंडलाइन

-बिजली का बिल

-पोस्टपेड ब्रॉडबैंड

-पानी और गैस का बिल

अन्य सेवाएं

-बिजली का नया कनेक्शन

-पानी और सीवर कनेक्शन

आईटी रिटर्न

-जीएसटी रिटर्न

-टीडीएस रिटर्न

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement