नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने 15 अगस्त 2017 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेशनल रोमिंग के दौरान भी अपने यूजर्स को वॉयस कॉल, SMS, स्पेशल वाउचर और कॉम्बो वाउचर का फायदा देने का फैसला किया है। इसका मतलब हुआ कि BSNL के ग्राहक नेशनल रोमिंग में भी वॉयस कॉल, SMS, स्पेशल वाउचर और कॉम्बो वाउचर आदि का लाभ अपने सर्कल की तरह ही उठा पाएंगे। इस सुविधा से बार-बार दूसरे राज्यों में यात्रा करने वाले BSNL यूजर्स को ज्यादा लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें : लिक्विड फंड : यहां पैसे रखकर भूल जाएंगे बैंकों के सेविंग्स एकाउंट, ब्याज के साथ-साथ सुविधाएं भी मिलेंगी ज्यादा
BSNL पहली ऐसी कंपनी है जिसने देश में 15 जून 2015 से नि:शुल्क नेशनल रोमिंग की घोषणा की थी। अब 15 अगस्त 2017 से BSNL यूजर्स दूसरे राज्यों में रोमिंग के दौरान भी स्पेशल वाउचर व कॉम्बो वाउचर्स का लाभ वॉयस कॉल या SMS के लिए ले सकेंगे।
BSNL के डायरेक्टर (कंज्यूमर मोबिलिटी), आरके मित्तल ने कहा कि,
सशस्त्र बलों, नौकरी करने वालों, बिजनेसमैन और स्टूडेंट्स सभी लोगों को इस स्कीम से लाभ मिलेगा। अब तक BSNL यूजर्स को अनलिमिटेड SMS, कुछ नंबरों पर मुफ्त कॉल, कॉल दरों में कमी जैसे लाभ रोमिंग के दौरान उपलब्ध नहीं थे।
यह भी पढ़ें : 22 अगस्त को लॉन्च होगा माइक्रोमैक्स इन्फिनिटी, आधी से कम कीमत में मिलेंगे गैलेक्सी एस8 जैसे फीचर
BSNL हाल ही में प्रीपेड ग्राहकों के लिए 74 रुपए में राखी पे सौगात ऑफर लेकर आई थी। इससे पहले कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 666 रुपए का नया पैक ‘BSNL सिक्सर’ लॉन्च किया था। इसमें यूजर्स को 60 दिनों के लिए 2GB प्रतिदिन 3G डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा किसी भी नेटवर्क पर मिलती है। इसके अलावा कुछ महीने पहले कंपनी ने ‘दिल खोल के बोल-349’ ट्रिपल ACE-33, चौका-444 प्लान पेश किया था।