Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम की फ्रीडम सेल, जानिए किस प्रोडक्‍ट पर मिल रही है कितनी छूट

फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम की फ्रीडम सेल, जानिए किस प्रोडक्‍ट पर मिल रही है कितनी छूट

देश का ईकॉमर्स प्‍लेटफॉर्म इस वीकेंड पर इं‍डिपेंडेंस सेल मना रहा है। देश की सभी प्रमुख ईकॉमर्स वेबसाइट पर स्‍मार्टफोन, कपड़ों, घड़ी, स्‍पीकर से लेकर टीवी, फ्रिज जैसे उत्‍पादों पर भारी छूट मिल रही है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : August 11, 2018 12:31 IST
sale

sale

नई दिल्‍ली। देश का ईकॉमर्स प्‍लेटफॉर्म इस वीकेंड पर इं‍डिपेंडेंस सेल मना रहा है। देश की सभी प्रमुख ईकॉमर्स वेबसाइट पर स्‍मार्टफोन, कपड़ों, घड़ी, स्‍पीकर से लेकर टीवी, फ्रिज जैसे उत्‍पादों पर भारी छूट मिल रही है। अमेजन इंडिया और पेटीएम की सेल जहां 9 अगस्‍त से शुरू हो गई है। वहीं फ्लिपकार्ट ने अपनी 72 घंटों की सेल शुक्रवार से ही शुरू की है। यहां पर कई एक्‍सक्‍लूसिव प्रोडक्‍ट के साथ महंगे प्रोक्‍डट पर भी अच्‍छी डील मिल रही है। आइए जानते हैं कि किस सेल में आपके लिए सबसे ज्‍यादा फायदा है।

अमेजन की सेल

अमेजन ने 9 अगस्‍त से अपनी सेल शुरू की है। इस सेल में स्‍मार्टफोन, एक्‍सेसरीज़ के अतिरिक्‍त कंज्‍यूमर इले‍क्‍ट्रॉनिक्‍स, फैशन प्रोडक्‍ट, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्‍ट्रॉनिक उत्‍पादों पर 40 से 80 फीसदी तक डिस्‍काउंट मिलेगा। इसके अलावा यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको और भी फायदा होगा। कंपनी ने बैंक के साथ करार किया है। जिसके चलते आपको 10 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा।

अमेजन सेल की पूरी खबर  

प्रोडक्‍ट  डिस्‍काउंट कीमत
Moto G5 S Plus 29% 11999
OnePlus 6   34999
Honor 7X 35% 10999
Huawei P20 Lite 26% 16999
Sanyo LED 43 inch 49% 19990
Canon EOS 1300 D 18% 33990
Voltas 1.5 Ton AC 44% 28490

फ्लिपकार्ट की 72 घंटे की सेल

देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अपनी बिग फ्रीडम सेल लेकर आई है। इस सेल में जहां हजारों सामानों पर भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है। वहीं पेमेंट पर भी कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। 72वें स्‍वतंत्रता दिवस पर आयोजित यह सेल 72 घंटे तक ही जारी रहेगी। फ्लिपकार्ट की यह बिग फ्रीडम सेल शुक्रवार से शुरू हुई है और 12 अगस्‍त यानि रविवार तक जारी रहेगी।

प्रोडक्‍ट डिस्‍काउंट कीमत 
Syska Powerbank 1000 mAh 61% 699
Mi LED Smart TV 43 inch 11% 22999
Honor 9N 10% 17999
Google Home Mini 22% 3499
Google Chrome Cast 26% 2499

पेटीएम की कैशबैक सेल

Paytmmall ने भी सेल शुरू की है। Paytm Freedom Cashback Sale 8 अगस्‍त से 15 अगस्‍त तक चलेगी। इस सेल में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, स्‍मार्टफोन्‍स सहित विभिन्‍न कैटेगरी के प्रोडक्‍ट्स पर ग्राहको को ऑफर्स, डील और कैशबैक मिलेगा।

प्रोडक्‍ट डिस्‍काउंट कीमत
Vivo V9 Youth 15% 16990
LG LED 32 inch 26% 22790
Voltas 5Star 1.5 ton AC 16% 27315

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement